Dunki: शाहरुख खान की फिल्मों का 2700 करोड़ कलेक्शन! 10 दिन में 500 करोड़ कमा लेगी डंकी अगर…

Shah Rukh Khan’s Box office: शाहरुख खान की दोनों फिल्में जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। वहीं अब सभी को उनकी तीसरी फिल्म डंकी का इंतजार है। डंकी, 10 दिन में 500 करोड़ कमा लेगी अगर..

सिनेमाई दुनिया के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 शाहरुख खान का रहा है। शाहरुख खान ने साल की शुरुआत फिल्म पठान से की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। वहीं अब जवान से वो अपने ही बनाए रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए। जवान जल्दी ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। पठान और जवान के बाद अब सभी की नजरें डंकी पर टिकी हैं और इसकी रिलीज के साथ ही शाहरुख खान कई और रिकॉर्ड्स बना सकते हैं। वहीं डंकी भी 10 दिनों में ही 500 करोड़ रुपये कमा सकती है अगर….

2000 करोड़ का रिकॉर्ड…

सैकनिल्क एंटरटेनमेंट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शाहरुख खान पहले इंडियन एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक साल में 2000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।’ इसके बाद पठान (1055 करोड़ रुपये से अधिक) और जवान (16 दिनों में 945 करोड़ रुपये से अधिक) का कलेक्शन बताया गया है।

एक साल में 2700 करोड़ कमाई…

बता दें कि डंकी के पास 2023 में सिर्फ 10 दिन का ही वक्त होगा। क्योंकि उसके बाद 2024 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में बताया गया है कि शुरुआती 10 दिनों में ही डंकी के 500 करोड़ से अधिक कमाने की उम्मीद है अगर फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो…, ऐसे में सिर्फ एक साल में शाहरुख खान की वर्ल्डवाइड फिल्मों का कलेक्शन 2700 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है।

राजकुमार हिरानी का निर्देशन

संजू, 3 इडियट्स, पीके और मुन्ना भाई जैसी सफल फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके राजकुमार हिरानी के हाथों में डंकी की कमान है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनेगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। कहा जा रहा था कि फिल्म अगले साल टक सकती है, लेकिन शाहरुख ने जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि फिल्म क्रिसमस पर ही रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख और तापसी के अलावा दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह और परीक्षित सहानी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म थिएटर्स के बाद जियो सिनेमा ओटीटी पर फिल्म दस्तक देगी।