Aadhar Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare : आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं

Aadhar Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare : आज के समय में भारत में हर व्यक्ति का पहचान उसका आधार कार्ड बन चुका है बिना आधार कार्ड के व्यक्ति सरकारी से लेकर प्राइवेट तथा कोई भी निजी कार्य नही कर सकता चाहे वो इंटरनेट से ही जुड़ा कार्य हो या सरकारी तथा सार्वजनिक कार्य हो हमेशा आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है आधार कार्ड के लिए भारत का हर नागरिक आवेदन कर सकता है फिर चाहे वो नागरिक किसी भी जाति कस्बे या जेंडर का हो आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है इस कार्ड की महत्वता भारत में पहचान पत्र से भी अधिक है

लेकिन कई बार लोगो को आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड या बना है या नहीं चेक करने में तथा आधार कार्ड खो जाने पर कैसे निकाले की अधिकतर समस्या आती है तो आज के इस लेख में हम आपकी इन सभी समस्याओ का समाधान लेकर आये आधार कार्ड से जुडी सभी समस्याओ का समाधान इस लेख में विस्तारपूर्वक आपके साथ साझा किया जायेगा कृपया लेख को अंत तक पढ़े

सबसे पहले हम जान लेते है जो सबकी समय है आधार बन गया है या नहीं या आधार चालू या बंद हो गया है कैसे चेक करे

Aadhar Card Status Check Online (आधार कार्ड बना या नहीं एम मोबाइल एप से केसे चेक करे)

  • सबसे पहले Play Store से MAadhar ऐप डाउनलोड करे
  • अब MAadhar ऐप में मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करे
  • अब Service Selection में आधार स्टेटस पर क्लिक करे
  • एनरोलमेंट आईडी नंबर और Date और Time details फिल कर
  • कैप्चा कोड दर्ज कर Check Status पर क्लिक करे
  • अब आपके स्क्रीन पर सारी जानकारी दिख जायेगी की आपका आधार बना है या नही।

Aadhar Card Helpline Number (एक कॉल में पता करे आधार कार्ड बना या नहीं)

  1. स्मार्ट फोन तथा किसी भी सिंपल कीपैड मोबाइल से एक कॉल में आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करें
  2. सबसे पहले UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करे
  3. कॉल करने के पश्चात अपनी पसंदीदा भाषा चुने
  4. हिंदी भाषा के लिए 1 दबाए
  5. Aadhar Card स्थिति जानने के लिए एक दवाएं
  6. अब अपना 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करे
  7. थोड़ी देर के बाद आपका आधार बना है या नही बता दिया जाता है

इन दोनों तरीको से आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं और आपका आधार कार्ड चालू है या बंद हो गया ये भी चेक कर सकते है

आधार कार्ड डिटेल्स चेक कर लेने के उपरान्त हमारा अगला स्टेप होता है की आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे तो आइये जान लेते है आधार कार्ड डाउनलोड PDF कैसे करेl आइये जान लेते है आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका

आधार कार्ड नंबर से Aadhar Card कैसे डाउनलोड करे।

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए
  • अब Download Aadhar ऑप्शन पर को चुने और https://eaadhar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करे
  • अब I Have ऑप्शन में Aadhar को चुने
  • अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाल कर कैप्चा कोड दर्ज कर सेंड Send OTP पर क्लिक करे
  • ओटीपी डाले
  • अब आधार कार्ड Download करने के लिए Verify And Downalod पर क्लिक कर डाउनलोड करे।

अब जानते है आधार कार्ड वर्चुअल आईडी VID से कैसे डाउनलोड करे

वर्चुअल आईडी (VID) से आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे।

वर्चुअल आईडी (VID) के द्वारा (Aadhar Card Download) करने का सबसे सरल तरीका आइए जानते है

  1. आधार कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI के पोर्टल पर आ जाए
  2. अब Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अब i Have सिलेक्शन में VID ऑप्शन पर क्लिक करे
  4. अब आपकी VID स्लिप से पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करे
  5. ओटीपी के प्राप्त करने के लिए send OTP पर क्लिक कर ओटीपी डाले
  6. अब आपका ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे चैक करे


Aadhar Card Se mobile Number Kaise dekhe : कई बार ऐसा होता है की हमारे आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी हमारे मोबाइल पर नही आती और हमे पता भी नही होता है की हमारे आधार से कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है इस स्थिति में हमे बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है

क्योंकि हमारे मोबाइल नंबर से आधार लिंक न हो या जिस नंबर से लिंक हो उसकी जानकारी हमे न हो तो हमे बहुत मुश्किल आती है तो आइए आज आपकी मुश्किलों का समाधान इस लेख मैं करते है इस आर्टिकल मैं आपको आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की जाएगी।

  • अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जानने के लिए सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए।
  • अब UIDAI के होम पेज पर My Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • My Aadhar पर क्लिक कर आप Aadhar Services में Verify An Aadhar Number पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • इसमें आप अपना Aadhar Card Number और कैप्चा कोड दर्ज करे
  • सारी Details दर्ज करने के उपरांत Procced And Verify Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपके आधार कार्ड की सभी जानकारी आ जायेगी जिसमे आपका आधार नंबर आपका नाम और मोबाइल नंबर सारी details आ जायेगी
  • इस जानकारी में आपके मोबाइल नंबर की लास्ट ने 3 डिजिट ही शो करेगी जिसको देख आप अपने मोबाइल नंबर का अंदाजा लगा सकते है
  • अगर इसमें आपका मोबाइल नंबर नही दिखता तो समझ लीजिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नही है

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले

यदि आपका भी आधार कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाना आपके लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि भारत में हर व्यक्ति को पहचान उसका आधार कार्ड बन चुका है बिना आधार कार्ड के व्यक्ति सरकारी से लेकर प्राइवेट तथा कोई भी निजी कार्य नही कर सकता चाहे वो इंटरनेट से ही जुड़ा कार्य हो।

तो आइए जानते Khoya Hua Aadhar Kaise Nikale सिर्फ 5 मिनट में खोया हुआ आधार कार्ड 2 तरीको से प्राप्त किया जा सकता है पहला तरीका आप ऑनलाइन UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने आधार कार्ड का PDF डाउनलोड कर सकते है और दूसरा तरीका यह है की आप अपना ओरिजिनल आधार कार्ड डाक द्वारा 50रुपए देकर प्राप्त कर सकते है

खोया हुआ आधार कार्ड PDF फाइल में ऐसे निकाले

व्यक्ति खोए हुए आधार कार्ड को सरल तरीके एवं आसान डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करो

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर में UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करे
  2. उसके बाद UIDAI वेबसाइट के होम पेज आ जाए
  3. अब make Mobile Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपके आधार कार्ड में को आपका नाम है उसे दर्ज करे और
  5. आपके आधार से लिंक मोबाइल तथा ईमेल आईडी को दर्ज करे
  6. अब अंतिम में केप्चा कोड फिल करे
  7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
  8. ओटीपी दर्ज करने के उपरांत आपके सामने आपका आधार कार्ड खुल कर आ जायेगा जिसको प्रिंट पर क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते गई

Conclusion

उम्मीद है Aadhar Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare तथा आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी जो इस लेख में आपके साथ साझा की गई है आपके लिख हेल्पफुल रही होगी l अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अथवा आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए कोई Confusion हो तो कमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द आपके पूछे गए सवालो का जवाब देंगे

Leave a Comment