ऑल द बेस्ट का क्या जवाब दे l All the best ka Reply Kya Hoga

All the best ka Reply Kya Hoga कई बार जब हम किसी कार्य की शुरुआत करते है तो हमारे माता – पिता और दोस्त तथा प्रियजन हमे शुभकामनाएं देकर हमारा हौसला बढ़ाते है या जब हम किसी इंटरव्यू या एग्जाम के लिए जाते है तो मां दही शक्कर खिलाकर आशीर्वाद देती है

तथा दोस्त और रिश्तेदार ऑल द बेस्ट बोलकर शुभकामनाएं देते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह चाहते है की हम जो भी करने वाले है उसमे हमे सफलता मिले तो क्या आप जानते है

की All the best Ka Matalab क्या होता है और All the best ka Reply Kya Hoga अगर नही तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि इस लेख में आपको All the best से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए पहले जान लेते है ऑल द बेस्ट का हिन्दी मतलब क्या होता है।

All the Best ka Matlab (ऑल द बेस्ट कब बोला जाता है?)

ऑल द बेस्ट का मतलब (All the best Meaning in hindi) शुभकामनाएं, भाग्य आपका साथ दे,आपके साथ सब अच्छा हो

ऑल द बेस्ट हम उस स्थिति में कहते है जब सामने वाला व्यक्ति कोई नया कार्य करने वाला हो या किसी चीज की शुरुआत करने वाला तो कहते है All the Best यानि बहुत बहुत शुभकामनाएं भाग्य आपका साथ दे

All the best Ka Reply Kya Hoga

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है जब कभी हम किसी काम की शुरुआत करते या कुछ करने के लिए तैयार होते है हमारे दोस्त माता – पिता तथा हमारे संबधी हमे शुभकामनाएं देते है और All the Best देते ताकि हम उस कार्य में सफल हो लेकिन कई बार ऐसा होता है की ऑल द बेस्ट कहने वाला व्यक्ति कोई खास होता है

तो उस स्थिति में हम सोचते है की इसका रिप्लाई क्या करे तो अगर आपके साथ भी ऐसा तो है तो फिक्र मत करिए क्योंकि इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे की All the best Ka Reply Kya Hoga और किस – किस तरह से हम ऑल द बेस्ट का जवाब दे सकते है

  • Thanks a lot!
  • I am glad you said that
  • Thank you so much for thinking of me
  • I am truly blessed to have this type of support system
  • Thanks, buddy I’ll try my best
  • I can’t thank you enough
  • Thank you for always Cheering me on I feel Better Knowing you have my back
  • I feed so loved and supported you’re the best
  • I truly appreciate the well wishes may the odds be ever in your favour
  • I really appreciate it

Thanks a lot!

अगर आप इंटरव्यू या एग्जाम देने जा रहे है और आपके फ्रेंड्स आपको All the best कहते है तो उन्हे आप रिप्लाई में कह सकते है Thanks a lot! यानि बहुत बहुत धन्यवाद

I Am glad you said that

जब भी आपसे उम्र में बड़ा कोई व्यक्ति आपको शुभकामनाएं देता है और ALL THE BEST कहता है तो आप उसके रिप्लाई में कह सकते है मुझे खुशी है की आपने ऐसा कहा

Thank you so much for thinking of me

जब भी आप किसी कार्य की शुरुआत करते है तो आपके प्रियजन तथा रिश्तेदार संबंधी आपको शुभकामाए जरूर देते है तो अगर आपको भी कोई ऑल द बेस्ट बोले तो उसके जवाब में कह सकते है Thankyou so much for thinking of me यानी आपका बहुत बहुत धन्यवाद

I Am Truly blessed to have this type of support system

अगर जब आप कोई कार्य शुरू करते है और कोई आपकी मदद करता है और All the best कहता है तो आप उन्हे रिप्लाई में I am truly blessed to have this type of support system यानी में वास्तव में इस प्रकार की सहायता प्रणाली को पाकर धन्य हूं कह सकते है

Thanks, buddy I’ll try my best

जब कोई दोस्त आपको काम करने के लिए आपका मनोबल बढ़ता है और आपको ऑल द बेस्ट करता है तो आपको रिप्लाई में कहना चाहिए Thanks buddy I’ll try my best यानी शुक्रिया मेरे दोस्त में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा

I Can’t thank you enough

आई कांट थैंक यू इनफ का मतलब होता है अगर में धन्यवाद भी करू तो ये आपके लिए काफी नही होगा इसका इस्तेमाल तब किया जाता है कोई आपका हौसला बढ़ता है

Thank you for always Cheering me on I feel Better Knowing you have my back

हमेशा मेरा हौसला बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद मुझे बेहतर महसूस होता है यह जानकर की आप हमेशा में बचाव और मदद के लिए तैयार रहते है

I Feed so Loved and supported you’re the best

आई फीड सो लव्ड एंड सपोर्टेड यूरे द बेस्ट का मतलब होता है : मुझे बहुत प्यार और समर्थन महसूस होता है आप सबसे अच्छे हो। यानी जब आपके माता -पिता आपके काम की सराहना करते है और आपका मनोबल बढ़ाते है तब आप कह सकते है I feed so loved and supported you’re the best

I Truly Appreciate the well wishes may the odds be ever in your favour

में वास्तव में आपके शुभकामनाओं की सराहना करता हु हालात हमेशा आपके पक्ष में रहे।

I Really Appreciate it

आई रियली एप्रिशिएट ईट का मतलब है में आपकी बेहद सराहना करता हु यानी जब आप कोई ऐसा कार्य करने वाले होते जिसके बारे में सभी व्यक्ति आपको कहते है आप नही कर सकते और कुछ ऐसे होते जिन्हे आप पर भरोसा होता है और वो आपको शुभकामनाएं देते है तो उस स्थिति में आप कह सकते है I really appreciate it

All the Best reply in English

  1. I am glad you said that
  2. Thank you so much for thinking of me
  3. I am truly blessed to have this type of support system
  4. Thanks, buddy I’ll try my best
  5. I can’t thank you enough
  6. Thank you for always Cheering me on I feel Better Knowing you have my back
  7. I feed so loved and supported you’re the best
  8. I truly appreciate the well wishes may the odds be ever in your favour
  9. I really appreciate it
  10. Thanks a lot!

इन्हे भी पढ़े

FAQs

  1. All the best reply message

    Thank you so much for thinking of me (आपका बहुत बहुत धन्यवाद)

  2. All the best reply for exam

    Thanks, buddy I’ll try my best

  3. Funny reply for all the best

    Thank you for always Cheering me on I feel Better Knowing you have my back

  4. All the best reply to friend

    I Am Truly blessed to have this type of support system

  5. All the best reply to colleagues

    I Can’t thank you enough

निष्कर्ष

आज आपने सीखा All the best Ka Reply Kya Hoga या इसका क्या मतलब है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

Leave a Comment