Asha Full Form in hindi : आशा का पूरा नाम क्या है

ASHA Ka Full Form, ASHA Full Form in hindi, Full Form of ASHA, ASHA Full Form, ASHA का फुल फॉर्म क्या होता है, ASHA क्या है, ASHA का मतलब क्या होता है

क्या आप भी इंटरनेट पर आशा से जुडी जानकारी सर्च कर रहे हैl Asha Full Form in hindi आशा कौन है Asha का क्या काम होता है तथा आशा कैसे बने से सम्बधित जानकारी अगर आप भी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है हमारे ब्लॉग Delhiinside.in में आपका स्वागत है यहाँ आपको आशा से जुडी जानकारी के साथ साथ आपके अन्य सवालो के जवाब भी मिल जायेंगे बस आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है

यह भी पढ़े : MLA का क्या काम होता है : MLA Full Form in hindi

Asha Full Form in hindi

Asha का फुल फॉर्म : Accredited Social Health Activist होता है जिसे हिंदी भाषा में मान्यता प्राप्त समाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कहा जाता है

AAccredited
SSocial
HHealth
AActivist

Asha कौन होता है

आशा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्ग्रत स्वास्थ्य सम्बन्धी एनएचएम जैसी सुविधाएं गांव तथा ग्रामीण क्षेत्र के जरुरत मंद लोगो को मुहैया करना है जैसे एनएम की टीकाकरण सेवाए

यह भी पढ़े : मैथ्स का फुल फॉर्म क्या है : Maths Ka Full Form Kya Hai

आशा का क्या काम होता है

1) ग्रह भ्रमण – आशा का सबसे प्राथमिक कार्य होता है घरों का भ्रमण करना एक आशा को सप्ताह में 4 से 5 करनी 2 – 3 घंटे अपने समुदाय में रहने वाले परिवार के घर जाना होता है यदि गांव बड़ा होता है तो मुख्य तौर पर आशा को कुछ चुनिंदा परिवार आवंटित किया जातें है ग्रह भ्रमण का उद्देश्य मुख्यत स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और रोगनिरोधी की देखभाल करना होता है

2) मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भाग लेना – आशा हर महीने में एक बार जब एनएम गांव में देखभाल टीकाकरण और अन्य सेवाएं प्रदान करने आतीं है तो आशा होने के नाते जिन लोगो को एनएम की सेवाओं की आवश्यकता है वो सेवाए उनको मुहाया करना आपकी जिम्मेदारी होती है

3) स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करना – स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने का मतलब गर्भवती महिलाओ को साथ ले जाकर स्वास्थ्य केंद से गर्भवती महिला की जांच कराना और मदद करना ही स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करना कहलाता है आशा को महीने कुछ दिनों का दौरा करना पड़ सकता है या इससे भी अधिक।

4) ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन करना – स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य कारियो की योजना बनाने के लिए महिला समूह और ग्राम स्वास्थ्य स्वस्थता पेयजल एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित करना और ग्राम सभा इत्यादि में भाग लेने का कार्य एक आशा का होता है इस दौरान आशा लोगो से बातचीत करके अपने कार्य को और अधिक सुदृढ़ बना सकती है

5) रिकॉर्ड रखना – अगर आशा के पांचवे कार्य की बात करे तो रिकॉर्ड रखना होता है आशा को अपने कार्य को व्यवस्थित करना तथा रोज क्या क्या करना है इस बात की जानकारी रखने के लिए रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है आशा को एक डायरी दी जाती है जिसका नाम होता है आशा डायरी इस डायरी आशा द्वारा जो मासिक गतिविधियां की जाती है उसे डायरी में सुव्यवस्थित करके रिकॉर्ड मेंटेन करना होता है जिससे की आशा अपना मासिक मानदेह प्राप्त कर सकती है तथा आशा को अपने क्षेत्र द्वारा किए गए कार्य की जानकारी भी आशा डायरी में व्यवस्थित करती होती है।

यह भी पढ़े : Deo full form in hindi : डीइओ किसे कहते है

आशा केसे बने

एक आशा बनने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और मापदंड जारी किए गए है जिसके अंतर्ग्रत महिला उम्मीदवार आशा पद के लिए आवेदन कर सकते है तो आइए जानते है आशा बनने के लिए क्या योग्यता तथा मापदंड जारी किए गए है

आशा बनने के लिए योग्यता

  • आशा पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है की उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से मेट्रिक यानी 10 कक्षा पास होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार उसी ग्रामीण क्षेत्र, राजस्व शहरी क्षेत्र तथा उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए
  • उम्मीदवार का अच्छा व्यवहार तथा लोगो से बात करने का तरीका होना चाहिए

आशा बनने के लिए आयु सीमा

आशा जिसे मान्यता प्राप्त समाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कहते है आशा पद पर आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आयु सीमा लागू किया गया है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

आशा वर्कर की सैलरी कितनी होती है

आशा वर्कर के वेतानाम में कई मत शामिल होते है दरसल सभी स्थान पर आशा वर्कर की सैलरी समान नही होती क्योंकि location पर निर्धारित करता है की वह आशा किस स्थान पर वर्क कर रही है मुख्यतौर पर एक आशा वर्कर की प्रति माह सैलरी 2,000 -5,000 के बीच होती है

यह भी पढ़े :Neet full form in hindi l नीट परीक्षा क्यों शुरू किया गया

Asha Related Full Form

AshaAmerican Social Health Association
AshaArmed Services Health Affairs
AshaAmerican Seniors Housing Association
AshaAssociated Social Health Activities
AshaAmerican School Health Association
AshaAmerican Saddlebred Horse Association
AshaA Subterranean Homesick Alien
AshaAmerican Schools and Hospitals Aboard
AshaAction Service Hope For Aids

FAQs

  • आशा का पूरा नाम क्या है?

    Asha का फुल फॉर्म : Accredited Social Health Activist होता है जिसे हिंदी भाषा में मान्यता प्राप्त समाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कहा जाता है

  • आशा कैसे बने?

    एक आशा बनने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और मापदंड जारी किए गए है जिसके अंतर्ग्रत महिला उम्मीदवार आशा पद के लिए आवेदन कर सकते है तो आइए जानते है आशा बनने के लिए क्या योग्यता तथा मापदंड जारी किए गए है

  • आशा का क्या कार्य है?

    आशा वर्कर के कार्य निम्नलिखित प्रकार के होते इस प्रकार है
    1. ग्रह भ्रमण
    2. मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भाग लेना
    3. स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करना
    4. ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन करना
    5. रिकॉर्ड रखना 

  • Asha worker full form in Marathi

    मान्यताप्राप्त सामाजिक आरोग्य कार्यकर्ते

निष्कर्ष

आज आपने सीखा Asha Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।

और अगर आप हमें हमारे इस Ashaसे संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।

Leave a Comment