12वी के बाद हर स्टूडेंट्स के दिमाग में यह सवाल रहता है की ऐसा कौन सा बेहतरीन कोर्स है जो आगे चलकर उन्हें एक अच्छी नौकरी दिला सकता है ऐसे में अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है तो B.Com Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है तो आइए आज के इस लेख में हम जानते है B.Com Full Form in Hindi क्या होता है बीकॉम कितने साल का कोर्स होता है, बीकॉम कोर्स फीस कितनी होती है तथा बीकॉम करने के क्या फायदे हैं इन सभी जानकारियों को आज के इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे
तो अगर आप भी B.Com से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख में आए है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज के इस लेख में हम बीकॉम से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक आपके साथ इस आर्टिकल में साझा करने वाले बस यह लेख अंत तक पढ़े।
B.Com Full Form
बीकॉम B.Com ka Full Form Bachelor of Commerce होता है जिसे हिंदी में वाणिज्य में स्नातक कहा जाता है
B | Bachelor of |
Com | Commerce |
B.Com क्या है? (What is B.Com in Hindi)
बी कॉम एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है जो कॉरपोरेट सेक्टर और कमर्शियल सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए एक परफैक्ट कोर्स माना जाता है इस कोर्स को करने के लिए आपके कॉमर्स विषय में 50% अंको के साथ 12वी पास होना आवश्यक है तथा इस कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के द्वारा होता है
जबकि कई कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है बीकॉम एक बेहद पॉपुलर डिग्री है क्योकि इसमें रोजगार की काफी संभावनाए होती है यह आगे चलकर आपके शिक्षा और कैरियर को एक मजबूत आधार बनता है
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन आ जाते है जैसे – अकाउंटेंट,ऑडिटर,बिजनेस एनालिसिस्ट,कंपनी सेक्रेटरी आदि
B.Com Course Eligibility (शैक्षिक योग्यता)
अगर आप 12वी के बाद B.Com करना चाहते है तो आपको B.Com Course को करने के लिए Eligibility Criteria पता होना आवश्यक है तो आइए जानते हैं।
- B.Com कोर्स करने के लिए आपके पास 12वी कक्षा में कॉमर्स विषय हो आवश्यक है
- इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12 वी में गणित सब्जेक्ट होना जरूरी है
- बी कॉम करने के लिए आपके 12वी कक्षा 50% अंक होना अनिवार्य है
- B.Com कोर्स को कॉमर्स और पीसीएम दोनो ही विषय के स्टूडेंट्स बी कॉम कोर्स कर सकते है
Top B.Com Colleges in India
तो आईए जानते है इंडिया के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम जहा से बी कॉम करने के बाद आपको एक बेहतरीन कैरियर ऑपर्च्युनिटी मिल सकती है
College | State |
Lady Shri Ram College for Women | Delhi |
St Joseph College of Commerce | Bangalore |
Lovely Professional University | Phagwara |
International institute of business studies | Bangalore |
Doon Business School | Dehradun |
Institute of Business Study & Research | Navi Mumbai |
Deepshikha College of Technical Education | Jaipur |
RVS College of Arts & Science | Coimbatore |
Lalbahadur Shastri institute of technology and Management | Indore |
SJEC college of management studies | Bangalore |
Shri Venkateshwara College | Delhi |
Apeejay Institute of Management of Engineering Technical Campus | Jalandhar |
Bangalore Institute of Management Studies | Bangalore |
ASM Institute of Management & Computer Studies | Thane |
Anil Surender Modi School of Commerce | Mumbai |
Top B.Com Colleges in Delhi
- Aditi Mahavidyalaya
- KMC Delhi – Kirori Mal College
- Delhi College of Arts and Commerce, New Delhi
- Daulat Ram College
- Ramjas College, Delhi
- Zakir Husain Delhi College, Delhi
- Gargi College, Delhi
- Aryabhatta College, New Delhi
B com में कितने सब्जेक्ट होते है?
अगर आप 12वी के बाद बीकॉम करने वाले है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है की B.Com में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है
B.com I Year | B.com II Year | B.com III Year |
Finance Accounting | Finance Accounting | Advanced Accounting |
Business Organization And Management | Corporate Law | Auditing |
Business Statistics | Income Tax Law | Economics |
Business Law | Cost Accountancy | Banking & Finance |
Economics | Advanced Economics | Indirect And Direct Taxes |
Environment Study | Marketing Management | Business Administration |
English Second Language (Hindi/Marathi) | Business Mathematics | Enterpreneurship |
Business Management | Business Communication | |
English Second Language (Hindi/Marathi) | English Second Language (Hindi/Marathi) |
B.Com Course Fees (बीकॉम की फीस कितनी है 2022?)
आपकी जानकारी के लिए बता दे की B.Com कॉलेज की फीस हर कॉलेज के मुताबिक अलग अलग होती है ये इस बात पर निर्भर करती है की आप कौन से कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कर रहे है
- Government College
- Private College
अगर बात करे Government College की तो अगर आप सरकारी कॉलेज से बी कॉम करते है तो लगभग आपके एक वर्ष में 5000 से 7000 रुपए की फीस कॉलेज द्वारा ली जाती है
लेकिन अगर आप Private College से B.Com ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बारे में सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे Private College की फीस इस बात पर निर्भर करती है की उस कॉलेज द्वारा आपको दूसरे कॉलेज से मुकाबे क्या अधिक सुविधाएं दी जा रही है लेकिन अगर एक अनुमान लगाया जाए तो प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 20,000 से 1 लाख के बीच होती है
B.com Course Admission Process 2022
अगर बात करे एडमिशन की तो बी कॉम कोर्स को स्टूडेंट्स 2 तरह से कर सकता है
- मेरिट बेस
- एंट्रेंस टेस्ट
मेरिट बेस – मेरिट बेस पर एडमिशन के लिए आपके 12वी क्लास के नंबर देखे जाते है जबकि दूसरे कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट के अनुसार ही एडमिशन करती है ऐसे ही कुछ एंट्रेंस टेस्ट है
- Ipu Cet
- Tis Net
- Bhu Uet
- Suat
After B.Com Employment Areas
B.COM कंप्लेट करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में आपके लिए बहुत तरह के job opportunities होती है
- Government and Private Banks
- Business Consultancy
- Budget Planning
- Investment Industry
- Industrial and Manufacturing Houses
- Marketing Industry
- Policy Planning
- Educational Institutions
B.Com के बाद सैलरी कितनी होगी (B.Com Average Salary)
B.Com करने के बाद चाहे गवर्मेंट सेक्टर हो या प्राइवेट आर्गेनाइजेशन आपको मिलने वाली ऑपरच्युनिटी काफी सारी है और फ्रेशर के तौर पर आपको मिलने वाला सैलरी पैकेज 2 से 4 लाख पर एनुअल हो सकता है और ये आपके एक्सपीरियंस लेवल और स्किल्स के बढ़ने के साथ साथ इस अमाउंट का बढ़ना भी तय है तो आइए कुछ पोस्ट के अनुसार हम सैलरी पैकेज के बारे में भी जान लेते है।
Job Profile | Average Salary |
Accountant | 4,00,000 Lakhs |
Tax Consultant | 4,65,000 Lakhs |
Bank PO | 5,20000 Lakhs |
Accountant Executive | 3,00,000 Lakhs |
Auditor | 4,61,000 Lakhs |
Insurance | 3,00,000 Lakhs |
Stock Broker | 3,95,000 Lakhs |
Finance Consultant | 10,00,000 Lakhs |
B com ग्रेजुएशन के बाद क्या करे?
बीकॉम के बाद आप चाहे तो जॉब कर सकते जिसकी जानकारी हमने निचे लेख में दी है लेकिन अगर आपको आगे कोई high Education कोर्स करना चाहते है ये कोर्स आपके के काफी मददगार हो सकते है क्योकि इन कोर्स को करने के बाद आप अपने कैरियर को ऊचाइयो तक ले जा सकते है
- Master of Business Administration (MBA)
- Chartered Financial Analyst
- Business Accounting & Taxation
- Master of Commerce (M.com)
- Chartered Accountant (CA)
- Diploma of GST
- Diploma of Banking
- Diploma of Language
- Diploma of Digital Marketing
- LLB
- M.A
- Auditor
- Stock Brocker
- Budget Analysts
- Finance officer
- Finance & Accounting Manager
- Tax Accountant
- Teacher
बी कॉम करने के फायदे (B.Com Course Benefits)
अगर बात की जाए बी कॉम करने के क्या फायदे है तो अपनी जानकारी के लिए बता दे की कॉमर्स स्ट्रीम से 12वी पास करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे पॉपुलर B.Com को माना जाता है वो इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत तरह के फायदे मिलते है जो इस प्रकार है :
- जो स्टूडेंट्स अकाउंट्स या टैक्सेशन में अपना कैरियर बनाना चाहते है बी कॉम उनके लिए बेहद फायदेमंद होता है
- B.Com करने के बाद आपको गवर्मेंट तथा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अनेक विकल्प होते है
- B.Com कोर्स करने के बाद आपके सामने कैरियर बनाने के विभिन्न क्षेत्र उपलब्ध होते है
- इस कोर्स के दौरान हमे law तथा मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है जिसकी मदद से हम law या बिजनेस में ग्रोथ पा सकते है
- B. Com करने के कुछ ट्रेनिंग लेने के पश्चात आप एक फाइनेंस कंसलटेंट बन सकते है
- अगर आप एक CA,CS या अकाउंटेंट बनना बनना चाहते है बी.कॉम के साथ अपनी पढ़ाई Continue कर किसी चार्टेड अकाउंटेंट के अंदर पार्ट टाइम जॉब कर सिख सकते है
- MPPSC Full Form in Hindi l Mppsc की जानकारी in hindi (2023)
- BTC Full Form in Hindi l BTC,D.EL.ED क्या होता है पूरी जानकरी
- EWS Full Form in Hindi l ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं 2022
FAQs
- बी कॉम करने से क्या होता है?
बी कॉम एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसको करने के बाद आप कॉरपोरेट सेक्टर और कमर्शियल सेक्टर में अपना कैरियर बना सकते है
- बीकॉम करने से कौन सी नौकरी मिलती है?
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बीकॉम एक बेहतरीन कोर्स होता है जिसको करने के बाद आपके लिए नौकरी के काफी विकल्प होते है जैसे : Accountant ,Tax Consultant ,Bank PO,Stock Broker या Accountant Executive
- बीकॉम की सैलरी कितनी होती है?
बीकॉम करने के बाद सैलरी कितनी होगी अक्सर लोगो का यह सवाल रहता है लेकिन आपको बता दू की ये आपके जॉब प्रोफाइल पर डिपेंड करता है की आपको कितनी सैलरी मिलेगी लेकिन एक अनुमान लगाया जाये तो एक बीकॉम ग्रेजुएट की शुरूआती सैलरी 15000 से 25000 के बीच होती है
- बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें
अगर आप बैंक बैंक नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए केवल ग्रेजुएट होना काफी होता है उसके लिए ये मायने नहीं रखता है की अपने किस विषय से ग्रेजुएशन की है लेकिन अगर आप बीकॉम से ग्रेजुएशन करते है तो बैंक की नौकरी पाना आपके लिए आसान हो जाता है क्योकि बीकॉम में आपको बैंकिंग,बिज़नेस ,एकाउंट्स तथा टैक्स की नॉलेज दी जाती है जिसकी मदद से आपको बैंक में नौकरी पाना और चीजों को समझना आसान हो जाता है
- मैं बी कॉम के बाद अकाउंटेंट कैसे बन सकता हूं?
अगर आप बीकॉम के बाद accountant बनना चाहते है तो आपके लिए आवश्यक है की आप अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करे उसके बाद आप किसी कंपनी या CA के Under में फ्रेशर के तौर पर काम कर सकते है उससे आपको एक्सपीरियंस मिलेगा की एक कंपनी कैसे काम करती है और किसी कंपनी के अकाउंट को कैसे मैनेज करते है आपको लगभग 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस लेना है उसके बाद आप एक accountant बन जायेंगे
- सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
बात करे की CA की एक महीने की कितनी सैलरी होती है तो डिपेंड करता है की आप किस कंपनी में जॉब करते है और आपको कितने वर्ष का एक्सपीरियंस है लेकिन एक अनुमान से बताया जाये तो सीए की 1 महीने की सैलरी 60,000 से 1,50,000 के बीच हो सकती है
- B Com full form in Marathi
वाणिज्य पदवीधर
- B Com full form in Tamil
இளங்கலை வணிகவியல்
निष्कर्ष
आज आपने सीखा B.Com Full Form क्या होता तथा बी कॉम कैसे करे में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है