BGMI Launch Date in India 2023 : जल्द आने वाला है इंडिया में BGMI 24 घंटे तक नहीं खेल पाएंगे गेम

BGMI Launch Date in India 2023 : बैटल ग्राउंड pubg खेलने वाले लोगो के लिए खुशखबरी भारत में एक बार फिर आने वाला है बीजीएमआई बैटल ग्राउंड अगर आप भी pubg के प्रो प्लेयर है इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि आज के इस लेख में पता चलेगा की Battle Ground Mobile india कब आएगा तथा BGMI में क्या बदलाव किया गया है

ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी क्योंकि इंडिया में जब बैटल ग्राउंड को बैन किया गया उसके कारण बहुत लोगो को इसका दुख पहुंचा ऐसा इसलिए है क्योंकि pubg ही एक मोबाइल गेम था जिसने भारत में सिर्फ कुछ सालो में इतनी प्रसिद्धि हासिल की थी गूगल प्ले स्टोर पर केवल 2 सालो में बीजीएमआई के 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोडर हो चुके थे

जिसके बाद भारत में बीजीएमआई को बैन कर दिया गया और एक बार साल 2023 में इंडिया में बैटल ग्राउंड की वापसी होने जा रही है तो आइए जानते की इस बार क्या नए बदलाव लेकर आ रहा है बीजीएमआई बैटल ग्राउंड और कैसे डाउनलोड कर सकते है इसे।

BGMI Launch Date in India 2023 : Overview

Game Name BGMI
Releasing Company Krafton
Published 2021
Game Types Multiplayer Awkward Game
Sanctions Date 28 July 2023
BGMI Launch Date in 2023 1 Dec 2023
Official Website BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Official

BGMI Urban News Today 2023

BGMI Urban News Today 2023 : बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया खबर के मुताबिक एक बार फिर से भारत में pubg गेम लॉन्च किया जा रहा है जैसा की हम सबको पता है की भारत में इस गेम को बेहद पसंद किया जाता है और इस कारण गूगल प्ले स्टोर पर केवल 2 वर्ष में इस गेम के 1 बिलियन से अधिक डाउनलोडर हो चुके थे जिसके बाद कुछ विवाद के कारण 28 जुलाई 2022 को प्ले स्टोर से और एप्पल स्टोर से इसे बैन कर दिया गया था

जिसके बाद pubg फैंस बेसब्री से बैटल ग्राउंड मोबाइल गेम का फिर से लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है न्यूज 18 के खबर के मुताबिक क्राफ्टन कंपनी के अधिकारी लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे है ताकि फिर से गेम इंडिया में लॉन्च हो सके

Battle Ground Mobile india कब आएगा

फेमस यूट्यूवर गेमर्स और न्यूज मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक बीजीएमआई के निर्माता और क्राफ्टन कंपनी के अधिकारियों द्वारा को बयान जारी नही किया गया

इस बार क्राफ्टन कंपनी बीजीएमआईं पर लगे आरोपों को हटाकर अपने गेम में बहुत से बदलाव कर रहे है ताकि यूजर्स फिर से पुरानी समस्याओं का सामना न करना पड़े और उनका डाटा भी न लीक हो तथा इस बार कंपनी अपना सर्वर इंडिया सिंगापुर से सिफ्ट करके इंडिया मलेशिया में स्थापित करने जा रही है

BGMI Mobile गेम में क्या बदलाव किया जाएगा

क्राफ्टन कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में निम्नलिखित तरह के बदलाव किए जाएंगे

  • बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में कंपनी की ओर से सबसे पहला बदलाव यह किया गया है की किसी भी यूजर का डाटा चोरी नहीं हो सकता
  • अब यूजर्स बीजीएमआई गेम को लगातार 24 घंटे नही खेल सकते
  • 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए कंपनी द्वारा एक टाइम टेबल तैयार किया गया है की कितने समय तक वह खेल सकते है
  • 18 वर्ष से अधिक आयु वाले यूजर्स रात में बीजीएमआई गेम नही खेल सकते
  • सरकार द्वारा जारी किए गए इन नियम और शर्तों को मानने के बाद बाद क्राफ्टान कंपनी जल्द BGMI को इंडिया में लॉन्च करेगी।

Leave a Comment