ब्रांड एम्बेसडर का अर्थ क्या होता है? l Brand Ambassador Meaning In Hindi

Brand Ambassador Meaning In Hindi : अक्सर आपने टीवी यूट्यूब या न्यूजपेपर में किसी वस्तु का प्रचार करते है हुए एक्टर,एक्ट्रेस या किसी फैमस क्रिकेटर को देखा होगा जैसे आजकल साउथ की प्रचलित अभिनेत्री रश्मिका मांडना Boat कंपनी के एयरफोन की प्रचार कर रही है

तो Boat कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मांडना है ऐसे में आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे की Brand Ambassador कौन होता है, Brand Ambassador Meaning In Hindi क्या है,Brand Ambassador कैसे बनते है या कहे Brand Ambassador क्या काम करता है

तो अगर आप भी इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमारे आर्टिकल में आए तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज के इस लेख में हम Brand Ambassador से सम्बन्धित संपूर्ण जानकारियों को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

यह भी पढ़े : वल्लाह हबीबी का क्या मतलब है? l Wallah habibi meaning in hindi

Brand Ambassador Meaning In Hindi

Brand Ambassador का हिंदी अर्थ (Brand Ambassador Meaning In Hindi) ट्रेडमार्क का राजदूत होता है

ब्रांड एंबेसडर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को जनता के सामने पेश करता है लेकिन उसके लिए उस एंबेसडर को उस प्रोडक्ट की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक होता है जिसके लिए कंपनी उस व्यक्ति को एक निश्चित रकम का भुगतान करती है

पहले यह काम मॉडल द्वारा करवाया जाता था लेकिन धीरे धीरे मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ने के कारण उस ब्रांड के प्रोडक्ट को दूसरो से अच्छा बताने के लिए ऐसे चेहरे की जरूरत पड़ने लगी जो आम लोगो के बीच में लोकप्रिय हो जैसे आजकल टीवी पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हु एक्टर या एक्ट्रेस तो देखा हो तो वही उस प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेसडर होते है

ब्रांड एंबेसडर क्या काम करते है

अगर बात करे ब्रांड एंबेसडर की तो ब्रांड एंबेसडर का काम किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को पब्लिक के बीच रिप्रेजेंट करके उसके प्रति अवेयरनेस बढ़ाना होटैप है आपने बड़े बड़े सेलिब्रिटी या क्रिकेटर को ऐसा करते जरूर देखा होगा वह जिस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होते है

उस ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार करने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी उसे प्रमोट करते है वैसे तो प्रोडक्ट प्रमोशन के बहुत सारे तरीके होते है और ब्रांड एंबेसडर का मकसद उस ब्रांड को पब्लिक के बीच इतना फैमस करना होता है की हर कोई उसी प्रोडक्ट की डिमांड करे और कंपनी को प्रॉफिट हो।

ब्रांड एंबेसडर कैसे बन सकते है

अगर आपके पास एक स्मार्ट और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी है तो और लोगो से इंटरेक्ट करना आपको अच्छा लगता है तो ब्रांड एंबेसडर बनने के आपके चांसेस काफी अधिक है

क्योंकि कंपनी और आर्गेनाइजेशन अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऐसे ब्रांड एंबेसडर को हायर करती है जो उनके ब्रांड को लोगो के बीच लाता है और उसे फैमस और पॉपुलर बनाता है

ऐसे में अगर आप भी ब्रांड एंबेसडर बनने के बारे में सोचते है तो ये लेख आपके लिए होने वाला है ब्रांड एंबेसडर 2 तरह के होते है पहला ऑनलाइन ब्रांड एंबेसडर और दूसरा इन पर्सन एंबेसडर ऑनलाइन ब्रांड एंबेसडर सोशल मीडिया के जरिए उस कंपनी के प्रति अवेयरनेस को बढ़ाते है

जबकि इन पर्सन ब्रांड एंबेसडर मार्केटिंग इवेंट और कॉन्फ्रेंस जैसे ऑकेशन पर उस ब्रांड को प्रमोट करते है तो आइए जानते है एक सफल ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना होता है

  • शुरुआत फ्री वर्क से करने के लिए तैयार रहिए
  • स्मॉल बिजनेस को टारगेट करिए
  • अच्छा नेटवर्क बनाइए
  • एक इंप्रेसिव सोशल मीडिया अकाउंट बनाए
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव बने रहिए
  • प्रोफेशनल की तरह बिहेव करिए
  • कम्पैटीबल ब्रांड्स को डिस्कवर करिए

ब्रांड एंबेसडर कितना पैसा कमाते है

अगर बात करे ब्रांड एंबेसडर कितना पैसा कमाते है तो वो उनकी प्रचलित पर निर्भर करता है की फैंस उस सेलिब्रिटी को कितना पसंद करते है और लोगो के बीच उसकी कितनी फैन फॉलोइंग एक शोध के अनुसार बताया जाता है की सलमान खान एक एड करने के 7.5 करोड़ ब्रांड्स से चार्ज करते है उसी तरह बाकी बॉलीवुड सेलिब्रिटी किस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर है और कितना चार्ज करते है नीचे दिया गया है।

Actor NameBrand Ambassador Charge Per Add
Akshay Kumar BoroPlus Ayurvedic antiseptic cream8 to 10 Cr
Shah Rukh Khan Whirlpool, Nokia, Tag Heuer, Dish TV, LUX, Denver5.5 to 10 Cr
Salman Khan Lux Industries, Pepsi, Relaxo4 to 10 Cr
Priyanka Chopra Global UNICEF Goodwill Ambassador4 to 10 Cr
Amir Khan TataSky, Phonepe5 to 7 Cr
Deepika Padukone Louis Vuitton,Lux,Axis Bank,Meesho, Jio Mart7 to 10 Cr
Amitabh Bachchan Tata Sky, Cycle Agarbatti, FirstCry, Tanishq and Kalyan Jewellers3 to 8 Cr
Katrina Kaif Kay Beauty,Nykaa,Xiaomi India,Kalyan Jewelers, Lenskart,Titan Watches.5 to 10 Cr
Alia BhattManyavar,PhonePe, JSW Paints, Vicco Vajradanti, Tresemme, Viacom 18,Lux, Caprese, Sunsilk1 to 3 Cr
Ranveer SinghMakeMyTrip ,Ching’s Secret ,Thumps Up,Xiaomi India,JBL,Kotak Mahindra Bank,Jack and jones3.5 to 4 Cr
Hrithik RoshanProbus Insurance Broker,HRX,Myntra1.5 to 2 Cr

FAQS

  • ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?

    सरकार के नियमनुसार किसी भी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है

  • विराट कोहली विज्ञापन के लिए कितना चार्ज करते हैं?

    विराट कोहली विश्व के पहले क्रिकेट प्लेयर है जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स है और साल 2022 में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले सेलिब्रिटी में विराट कोहली का नाम शुमार है अगर बात की जाए विराट कोहली विज्ञापन के लिए कितना चार्ज करते हैं? तो एक विज्ञापन के विराट 8.5 से 10 Cr चार्ज करते है

  • brand ambassador meaning in Urdu

    ब्रांड एंबेसडर का उर्दू में अर्थ برانڈ ایمبیسیڈر होता है

  • brand ambassador meaning in Gujarati

    ब्रांड एंबेसडर का उर्दू में अर्थ બ્રાન્ડ એમ્બેસેડર होता है

  • brand ambassador meaning in Marathi

    ब्रांड एंबेसडर का उर्दू में अर्थ ब्रँड अॅम्बेसेडर होता है

निष्कर्ष

आज आपने सीखा Brand Ambassador Meaning In Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

Leave a Comment