BTC Full Form in Hindi : तो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है की BTC क्या है? BTC ka Full Form क्या है और बीटीसी कोर्स करके कैसे आप अपने कैरियर को उचाइयो तक ले जा सकते है आज इस लेख में आपको बीटीसी से जुड़ी समपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े
जैसा कि हम सभी जानते है की बच्चो को पढ़ना काफी कठिन कार्य होता है और खासकर प्राइमरी के बच्चो को पढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है ऐसे में सरकार ने बच्चो को पढ़ाने के लिए कई तरह के कोर्स लागू किया है जिनमे सबसे प्रचलित BTC कोर्स है जिसे अगर आप कर लेते है तो आप प्राइमरी टीचर बन सकते है
क्योंकि टीचर बनना और बच्चो को पढ़ना ज्यादातर लोगो का सपना होता है आज भले ही डॉक्टर इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों में नौकरी की अपार संभावनाएं है लेकिन आज भी लाखो करोड़ों स्टूडेंट्स ऐसे है
जो एजुकेशन के क्षेत्र में काम करना चाहते है और बच्चो को पढ़ा कर अपना कैरियर बनाना चाहते है तो अगर आप भी ऐसा ही सपना देख रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे बीटीसी के माध्यम से केसे टीचर बन सकते है तथा इस क्षेत्र में केसे अपना कैरियर बना सकते है
यह भी पढ़े : Neet full form in hindi l नीट परीक्षा क्यों शुरू किया गया
BTC Full Form
बीटीसी फुल फॉर्म की बात करे तो इसका मतलब होता है
B | Basic |
T | Traning |
C | Certificate |
BTC Full Form in Hindi
BTC जिसका फुल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है हिंदी में बीटीसी को साधारण शिक्षक कोर्स, या बुनियादी शिक्षण पाठ्यक्रम कहते है
आवश्यक सूचना : वर्तमान में सरकार ने BTC जो की एक प्राइमरी शिक्षक कोर्स है उसका का नाम बदल कर D.el.ed कर दिया है यह एक शिक्षक कोर्स है जिस को कर लेने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन जाते है
D.el.ed Full Form
D.el.ed की फुल फॉर्म की बात कर तो डेल एड का मतलब Diploma in Elemantary Education होता है
D.el.ed Full Form in hindi
डेल एड जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन होता है हिंदी में डेल एड को प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कहते है
बेसिकली टीचर तीन तरह के होते है पहले वो जो प्राइमरी लेवल के बच्चो को पढ़ाते है दूसरे वो जो मिडिल लेवल के स्टूडेंट्स को पढ़ते है और तीसरे वो जो हाई स्कूल स्टूडेंट्स को पढ़ाते है लेकिन अगर आप प्राइमरी लेवल के बच्चो को पढ़ाना चाहते है तो आपको BTC का कोर्स करना होता है इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट से लेकर गवर्मेंट जॉब पाने के लिए एलिजिबल हो जाते है
बीटीसी क्या है
टीचिंग सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल्कि एक ऐसी जिम्मेदारी है किसी भी देश का भविष्य तय करता है मतलब शिक्षको के हाथ में हमारे देश का फ्यूचर यही कारण है की हमारे देश में शिक्षक को एक अलग ही दर्जा दिया जाता है बड़े विद्यार्थियों को पढ़ाना तो फिर भी आसान है
लेकिन छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाना बहुत मुश्किल का काम है इसके लिए टीचर को ट्रेनिंग लेनी पड़ती है जो की आपको BTC यानी D.el.ed के कोर्स में दिया जाता है इस कोर्स को करने के दौरान आपको बताया जाता है
की छोटे बच्चो को केसे बढ़ाना है क्योंकि छोटे बच्चो की मानसिक स्थिति बड़े स्टूडेंट्स के मुकाबले अलग होती है उन्हे समझना बहुत ही कठिन होता है और यही तमाम बाते प्राइमरी लेवल के शिक्षक के लिए जानना बहुत ही जरूरी है जो D.el.ed के कोर्स में सिखाया जाता है
बीटीसी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
योग्यता की बात करे तो क्योंकि ये प्राइमरी लेवल के टीचर होते है इसलिए यह कोर्स करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन 12th पास होना आवश्यक है तथा जनरल उम्मीदवारों के लिए 50% अंको से 12वी पास होना अनिवार्य है लेकिन रिजर्वेशन कैंडिडेट के लिए 45% अंक कंपर्सरी है
यूपी उत्तर प्रदेश में बीटीसी कोर्स के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है तथा ग्रेजुएशन में 50% अंक होना चाहिए। अगर आप भी इस योग्यता को पूरा करते है तो आप भी BTC यानिकि D.el.ed कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
BTC के लिए Age Limit कितनी है?
जैसा की आप जानते है हम परीक्षा के लिए एक उम्र सीमा निर्धारित की जाती है ठीक उसी तरह बीटीसी परीक्षा के लिए भी एज लिमिट तय है उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की बात करे तो 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए लेकिन कई स्टेट में कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तय की गई है
और अधिकतम आयु की कोई बाध्यता नही है आप किसी भी उम्र तक यह कोर्स कर सकते है लेकिन ध्यान दीजिए आप जिस स्टेट में रहते है में स्टेट का BTC कोर्स का नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले उसके बाद आवेदन फॉर्म अप्लाई करे।
बीटीसी का कोर्स कितने वर्ष का होता है
दोस्तो बीटीसी का कोर्स 2 वर्ष का होता है अगर आप किसी भी स्टेट से बीटीसी कोर्स करते है तो यह 2 साल का ही होता है हालाकि इसका सेमेस्टर अलग अलग स्टेट में अलग अलग हो सकता है जैसे अगर बिहार की बात करे यहा 2 एनुअल सेमेस्टर होते है यानिकि 2 साल में 2 ही एग्जाम होते है जबकि उत्तर प्रदेश के बात करे तो था 4 सेमेस्टर होते है मतलब क्वार्टरली यहां हर 6 महीने में परीक्षा होती है
बीटीसी करने में कितना पैसा खर्च होता है
अगर बात करे इस कोर्स की फीस की तो आपको बता दे बीटीसी के कोर्स के लिए अभी तक कोई भी फीस निर्धारित नही की गई है क्योंकि यह कोर्स प्राइवेट और सरकारी दोनो इंस्टीट्यूट द्वारा कराया जाता है
इसलिए इस कोर्स की फीस भी अलग अलग है हालाकि प्राइवेट की तुलना में सरकारी संस्था से इस कोर्स को करना काफी एफोडेबल होता है अगर सरकारी कॉलेज से कोर्स की बात करे तो इसमें भी अलग अलग कॉलेज की अलग अलग फीस तय की गई है
एक अनुमान से बताया जाए तो बीटीसी कोर्स करने के लिए सरकारी कॉलेज की फीस 10,000 हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 40,000 होती है
बीटीसी करने करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है
आपको बता दे की बीटीसी एक ऐसा कोर्स है जिसमे प्राइमरी टीचर के पद पर नियुक्त किया जाता है यहां आपको ऐसे बच्चो को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है जिनको कुछ भी ज्ञान नही होता। दर्सल बड़े स्टूडेंट्स को तो आप अपने अनुसार हैंडल कर सकते है लेकिन छोटे बच्चो के साथ ऐसा नही है
उन्हे आपको उनकी ही भाषा में पढ़ाना होता है जिससे की वो आपसे डरे नही बल्कि आपके साथ घुलमिल जाए इसलिए बीटीसी कोर्स करने वाले उम्मीदवारों की मांग प्राइवेट और गवर्मेंट दोनो ही सेक्टर में है
तो अगर आप नौकरी के लिए टेंशन में है तो आप चिंता न करे क्योंकि बीटीसी कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट और गवर्मेंट दोनो ही क्षेत्रों में नौकरी की अपार संभावनाएं है।
FAQs
- ARO की फुल फॉर्म क्या है? l ARO Full Form in hindi
- PFI Full Form in Hindi l PFI क्या है? सम्पूर्ण जानकारी
- RPM Full Form in hindi l RPM का फुल फॉर्म क्या होता है
निष्कर्ष
आज अपने सीखा BTC Full Form in hindi क्या होता है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी सभी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू इसलिए
आज के इस लेख में हमने आपके साथ BTC Ka Full Form क्या होता है बीटीसी कैसे करे तथा BTC से जुडी अन्य जानकारी इस लेख में ,साझा की है