नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम CDR Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी सीडीआर से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की सीडीआर क्या होता है,CDR Full Form in Hindi या CDR Ka Full Form क्या होता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होने वाला है
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ सीडीआर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक इस लेख में साझा करने वाले तो अगर CDR से जुड़ा आपका भी कोई सवाल है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। मेरा आपसे वादा है इस लेख के अंत तक सीडीआर से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे
CDR Full Form
आज के समय में हर कोई डिजिटल होता जा रहा है और डिजिटलाइजेशन का सबसे बड़ा उदाहरण मोबाइल फोन है जो आज हर छोटे बड़े व्यक्ति की जरूरत बन चुका है
क्योंकि मोबाइल फोन हमे अनेक प्रकार को सुविधाए प्रदान करता है इन्ही सुविधाओ में से सबसे महत्वपूर्ण सुविधा कॉलिंग फैसिलिटी है जिससे हम दूर दराज बैठे व्यक्ति को किसी भी वक्त कॉल कर सकते है
एक टेलीफोन कंपनी उदाहरण : एयरटेल,आइडिया, जियो,वोडाफोन अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की सर्विस उपलब्ध करवाती है जैसे – कॉलिंग फैसिलिटी, एसएमएस फैसिलिटी, एमएमएस, इंटरनेट आदि इस सभी सर्विसेस का कंपनी को रिकॉर्ड रखना पड़ता है
और यह रिकॉर्ड विभिन्न प्रकार के होते है उन्ही में से एक रिकॉर्ड है कॉल डिटेल रिकॉर्ड CDR भी कहा जाता है ऐसे में आपके मन जरूर सवाल आता होगा की सीडीआर क्या होता है तथा CDR का फुल फॉर्म क्या है तो आइये जानते है
CDR Full Form in Hindi
CDR Ka Full Form : Call Detail Record होता है जिसे हिंदी में कॉल डिटेल रिकॉर्ड कहते है
C | Call |
D | Detail |
R | Record |
CDR क्या होता है? (What is CDR in Hindi)
सीडीआर क्या है CDR एक रिकॉर्ड है जिसमे उपभोक्ता की फोन कॉल तथा फोन संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होती है मतलब उस फोन से की गई सभी गतिविधियां उस CDR मे दर्ज होती है
उदाहरण
कॉल कब हुए
कॉल कितनी देर तक चली?
किसको कॉल किया था किससे कॉल आया?
कॉल कहा से किया गया
कॉल डेट,कॉल टाइम
किन नंबरों पर एसएमएस भेजा गया
किन नंबरों से एसएमएस रिसीव हुआ
पुलिस सीडीआर में क्या देखती है
पुलिस जब किसी संधिप्त व्यक्ति की CDR टेलीफोन कंपनी से मनवाती है तो उस सीडीआर में एक निश्चित समय में मोबाइल नंबर से संबंधित सभी विवरण शामिल होते है
- 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2020 तक की सभी कॉल डिटेल उस सीडीआर फाइल में होगी
- CDR फाइल की एक एंट्री में अलग अलग प्रकार की जानकारी होती है जैसे – Phone Number,IMEI Number,IMSI Number,Call Detail,Call Date,Call Time,First Tower I’d, Second Tower I’d ये सभी जानकारी सीडीआर फाइल में होती है
- जब पुलिस टेलीफोन कंपनी से CDR मंगवाती है तो कंपनी पुलिस को एक एक्सेल फॉर्मेट में सीडीआर फाइल देती है
- सीडीआर फाइल को एक्सेल में ओपन करने के बाद हमे अलग अलग डिटेल्स मिलती है जैसे – Calling Party,Date,Time Duration,First Cell I’d,Last Cell I’d,Call Type
सीडीआर का लाभ? (Advantage of CDR in Hindi)
- CDR की मदद से किसी भी व्यक्ति की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है
- CDR की सहायता से किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल पता चल जाता है को उस व्यक्ति की किसे कॉल किया था तथा कहा से कॉल आया था
- इससे अपराध पर रोक लगाता जा सकता है जिससे भविष्य में होने वाला अपराध न हो
- सीडीआर की मदद से इंटरनेशनल कॉल की जानकारी प्राप्त हो जाती है
CDR कौन प्राप्त कर सकता है
अगर बात की जाए की कॉल डिटेल रिकॉर्ड क्या कोई भी प्राप्त कर सकता है तो इसका जवाब है नहीं टेलीफोन कंपनी CDR जांच एजेंसियों को ही उपलब्ध कराई है जैसे – पुलिस,सीबीआई ,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, NCB,इंटेलिजेंस ब्यूरो,एनआईए, एटीएस ये सभी एजेंसियों द्वारा किसी अपराध के आरोप में अपराधी की जांच करने के लिए CDR टेलीफोन कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है
जांच एजेंसियों को CDR कितनी देर में मिल जाता है
बात की जाए जांच एजेंसियों को CDR कितनी देर में मिलता है तो जब कभी मामला गंभीर हो जैसे मामला हत्या गैंग रैप, या आतावाद का हो जिसमे अपराधी को बिना समय गंवाए पकड़ना हो
तो इस समय एजेंसियों द्वारा ईमेल किए जाने के बाद टेलीफोन कंपनी जांच एजेंसियों को आधे घंटे के अंदर CDR उपलब्ध करवाती है आप तौर पर टेलीफोन कंपनी अपने कस्टमर के सीडीआर की डिटेल 3 महीने तक रिकॉर्ड कर रखती है उसके बाद अपडेट कर देती है इसलिए जब मामला सामान्य होता है तो 2 से 3 हफ्ते लग जाते है
CDR से जुड़े अन्य फुल फॉर्म्स
FAQs
- कॉल डिटेल में क्या क्या पता चलता है?
जब पुलिस या जाँच एजेंसि किसी व्यक्ति की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलती है तो उसमे कॉल कब हुए,कॉल कितनी देर तक चली?,किसको कॉल किया था किससे कॉल आया?,कॉल कहा से किया गया,कॉल डेट,कॉल टाइम,किन नंबरों पर एसएमएस भेजा गया, किन नंबरों से एसएमएस रिसीव हुआ ये सभी जानकारियां होती है
- कॉल डिटेल कितने दिन तक निकल सकती है?
अगर बात करे कॉल डिटेल कितने दिन तक निकलता है तो ये डिपेंड करता है की मामला कितना गंभीर है जैसे मामला हत्या गैंग रैप, या आतावाद का हो जिसमे अपराधी को बिना समय गंवाए पकड़ना हो तो एजेंसियों द्वारा ईमेल किए जाने के बाद लगभग 7 से 21 दिन के भीतर कॉल डिटेल निकल जाती है
- पुलिस को कॉल रिकॉर्ड कैसे मिलते हैं?
पुलिस किसी भी व्यक्ति की कॉल रिकॉर्ड निकलने के लिए सबसे पहले उस वयक्ति का सिम देखती है की किस कंपनी की सिम मोबाइल में है उसके बाद पुलिस कंपनी में कॉल करके उस सिम या फ़ोन का IMEI से व्यक्ति की सभी कॉल रिकॉर्ड निकलती है
- कॉल रिकॉर्ड कौन प्राप्त कर सकता है?
अगर बात करे कॉल रिकॉर्ड कौन प्राप्त कर सकता है तो कॉल रिकॉर्ड केवल पुलिस,सीबीआई ,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, NCB,इंटेलिजेंस ब्यूरो,एनआईए, एटीएस ये सभी एजेंसियों द्वारा किसी अपराध के आरोप में अपराधी की जांच करने के लिए CDR यानि कॉल रिकॉर्ड टेलीफोन कंपनी द्वारा प्राप्त होती
यह भी पढ़े
- IRCTC Full Form l आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
- MPPSC Full Form in Hindi l Mppsc की जानकारी in hindi (2023)
- BTC Full Form in Hindi l BTC,D.EL.ED क्या होता है पूरी जानकरी
निष्कर्ष
आज आपने सीखा CDR Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
और अगर आप हमें हमारे इस CDR से संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।