हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम DLP के बारे में बात करने वाले है डीएलपी क्या होता है DLP Full Form in Hindi क्या होता है कैसे काम करता है तथा क्यों हमे अपने डाटा की सुरक्षा के लिए डीएलपी की जरूरत पड़ती है तो अगर आप भी डीएलपी से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आज का लेख आपके लिए होने वाला है
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ DLP से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में साझा करने वाले है तो अगर आपका डीएलपी से जुड़ा कोई प्रश्न है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े मेरा आपसे वादा है इस लेख के अंत तक आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे। तो आइए सबसे पहले जान लेते है DLP Full Form क्या है
DLP Full Form
डीएलपी का फुल फॉर्म : डाटा लॉस प्रिवेंशन (Data Loss Prevention) होता है जिसे हिंदी में डाटा का रोकथाम कहते है
D | Data |
L | Loss |
P | Prevention |
DLP Full Form in Hindi
डीएलपी यानि डाटा लॉस प्रिवेंशन को हिंदी में डाटा का रोकथाम कहा जाता है
(DLP) डाटा लॉस प्रिवेंशन | डाटा का रोकथाम |
आप सभी तो जानते ही होगे की आज के टेक्नोलॉजी के वाले जमाने में डाटा कितना बड़ा रोल निभाता है क्योंकि आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनिया भी अपने डाटा के आधार पर ही चलती है उसी के आधार पर कंपनी अपनी मार्केटिंग रणनीतियां अपनाती है तथा मार्केट में निवेश करती है
यहा तक की सरकारी संथाएं भी डाटा के आधार पर ही कार्य करती है क्योंकि उनके पास करोड़ो लोगो की आइडेंटिटी डिजिटल डेटा के रूप में मौजूद होती है उसके साथ ही कई ऐसी गुप्त जानकारियां भी होती है जिनके बारे में अंदाजा लगाना भी एक सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल है
तो सोचिए की इतने महत्वपूर्ण डाटा को सेफ रखना कितना जरूरी है और अगर गलती से यह डाटा गलत हाथों में पर जाए तो क्या परिणाम हो सकता है तो डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई
टेक्नोलॉजी में से एक (DLP) यानी Data Loss Prevention है जिसका इस्तेमाल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है तो चाहिए जानते है डीएलपी क्या होता है और क्यों इतना महत्वपूर्ण है
डीएलपी क्या है? (What is DLP in Hindi)
डाटा पर्सनल हो प्रोफेशनल दोनो ही बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन जब बात बिजनेस डाटा की होती है तो उसे सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन आज के डिजिटल युग में समय समय पर बदलती टेक्नोलॉजी से अपने डाटा को सुरक्षित रखना और भी कठिन होता जा रहा है
क्योंकि आज के समय में Eterprises और बड़ी कंपनियां Cloud Based Service पर Move हो रही है जिसके कारण कंपनियों का डाटा चोरी तथा लीक होने का खतरा रहता है अकसर देखा गया है की डाटा लीक होने का कारण कम Experience वाले क्लाउड यूजर की गलती के कारण होता है
या Configuration Error के कारण तो ऐसी स्थिति को संभालने या डाटा की रोकथाम करने के लिए कंपनिया Data Loss Prevention (DLP) का इस्तेमाल करती है जिससे डीएलपी न सिर्फ यूजर Error की वजह से डाटा को लीक होने से बचाता है बल्कि साइबर अटैक से भी बचाता है
डीएलपी कैसे काम करता है?
अगर बात की जाए DLP कैसे काम करता है तो आपको बता दे दो भागो में विभाजित होता है
1. Enterprise DLP
2. Integrated DLP
- Enterprise DLP : एंटरप्राइज डीएलपी में एक कंट्रोल।पैनल होता है जिसको क्लाइंट पैकेज से नेटवर्क में मौजूद दूसरे सर्वर उस कंट्रोल पैनल से कनेक्ट होते है इसमें जरूरत के मुताबिक रूल्स या पॉलिसीज को सेट किया जा सकता है तथा कंट्रोल पैनल में सेट किए गए rules या Policies को एक ही टाइम पर पूरे नेटवर्क या क्लाइंट के सर्वर पर लागू किया जा सकता है
- Integrated DLP : वही अलग बात करे इंटीग्रेटेड डीएलपी की तो इसे Gateway Secruity Tool भी कहा जाता है यह SWG यानि (Secure Web Gateway) तथा SEG यानी ( Secure Email Gateway) और दूसरे ईमेल टूल्स के साथ एक जुट इंटीग्रेट होकर काम करता है यह कॉम्पैक्ट है तथा इसमें कुछ सीमित रूल्स भी सेट किए जा सकते है
DLP के अन्य फुल फॉर्म्स :-
दोस्तों Data Loss Prevention के अलावा DLP कि और भी बहुत से पॉपुलर फुल फार्म होते हैं, DLP के जितने भी फुल फार्म होते हैं वो निम्न प्रकार से हैं-
- DLP Full Form in Education
एजुकेशन क्षेत्र में DLP का फुल फॉर्म Distance Learning Program होता है
- DLP Full Form in English
अंग्रेजी में DLP का फुल फॉर्म Data Loss Prevention होता है
- DLP Full Form in Civil Engineering
इंजीनियरिंग फिल्ड में DLP का फुल फॉर्म Defects Liability Period होता है
- DLP Full Form in Security
सिक्योरिटी फिल्ड में DLP का फुल फॉर्म Data Loss Prevention होता है
- DLP Full Form in Networking
इंटरनेट और नेटवर्किंग क्षेत्र में DLP का फुल फॉर्म Data Loss Prevention होता है
- DLP Full Form in Construction
Defects Liability Period होता है
- DLP Full Form in Medical
मेडिकल क्षेत्र में DLP का फुल फॉर्म Dyslipidemia होता है
- DLP Full Form in Computer
कंप्यूटर और टेकनोलॉजी फिल्ड में DLP का फुल फॉर्म Data Loss Prevention होता है
- DLP Full Form in Banking
बैंकिंग क्षेत्र में DLP का फुल फॉर्म Data Loss Prevention होता है
- DLP Full Form in Coaching
एजुकेशन और कोचिंग फिल्ड में DLP का फुल फॉर्म Distance Learning Program होता है
यह भी पढ़े
- RPM Full Form in hindi l RPM का फुल फॉर्म क्या होता है
- IRCTC Full Form l आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
- MPPSC Full Form in Hindi l Mppsc की जानकारी in hindi (2023)
निष्कर्ष
आज आपने सीखा DLP Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
और अगर आप हमें हमारे इस DLP से संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।