आज के इस लेख में EWS Full Form in Hindi के बारे में जानने वाले है जैसा की हम सब जानते है की भारत के संविधान से पहले छोटे या पिछड़े वर्ग के लोगो को सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जाती थी जिसके कारण डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने सन 1950 भारत का संविधान देश में लागु किया जिसके कारण देश में लोगो को अलग-अलग तरह के आरक्षण की सुविधा मिलने लगी
ये सुविधा चुनिंदा वर्ग के लोगो को मिलती है जैसे – SC/ST/OBC कैंडिडेट इन वर्ग के लोगो को सरकारी सुविधा जैसे गवर्नमेंट नौकरी शिक्षा तथा सरकारी योजना के लिए सरकार द्वारा आरक्षण दिया जाता है
लेकिन कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के वो लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के है उनके लिए EWS Certificate जारी किया गया है जिसकी मदद से सरकार द्वारा 10% का आरक्षण दिया जायेगा तो आइये आज के इस लेख विस्तारपूर्वक जानते है EWS क्या होता है EWS वर्ग में कोन आता है EWS सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है तथा EWS Certificate केसे बनाए
यह भी पढ़े : NGO Full Form in Hindi l एनजीओ को ज्वाइन कैसे करतें हैं?
EWS क्या होता है
EWS योजना सरकार द्वारा चलाई वो योजना है जिसकी शुरुआत सन 2020 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी इस योजना के अन्तर्ग्रत स्वर्ण जाति के अभियर्थियों को सरकार द्वारा 10% का आरक्षण दिया जायेगा तथा इस योजना का लाभ केवल उन लोगो को मिल सकता है जो आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के है
क्योकि अब तक केवल सरकार द्वारा SC/ST/OBC कैंडिडेट्स को ही आरक्षण दिया जाता था जिसके कारण सामान्य यानि जनरल केटेगरी में आने वाले उमीदवारो को आरक्षण न मिलने के कारण सरकारी नौकरी तथा सुविधाओं से वांछित रह जाते है इस चीज को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए EWS सर्टिफिकेट जारी किया जिसकी मदद से जनरल केटेगरी के कैंडिट को सरकारी नौकरी शिक्षा तथा सरकारी सुविधाओं के लिए 10% का आरक्षण दिया जाया
EWS Full Form
EWS का फुल फॉर्म : Economically Weaker Section होता है जिसे हिंदी भाषा में आर्थिक रूप से कमजोर वांछित लोग कहा जाता है उनके लिए EWS Certificate जारी किया गया है
E | Economically |
W | Weaker |
S | Section |
Economically | आर्थिक |
Weaker | रूप से |
Section | कमजोर |
यह भी पढ़े : Gym Full Form in Hindi l कितने वर्ष के बाद जिम करना चाहिए
EWS वर्ग में कोन आता है
EWS वर्ग में कोन आता है इससे पहले हमे ये जानना जरूरी है की EWS वर्ग में कोन नही आता तो आइए जानते है अगर आप OBC,SC,ST वर्ग में आते है तो आप EWS सर्टिफिकेट नही बनवा सकते क्योंकि आपको पहले ही सरकार द्वारा आरक्षण दिया जाता है। EWS वर्ग में केवल जनरल श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर या वांछित लोग EWS वर्ग में आते है।
EWS सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है
केवल सामान्य वर्ग के लोग ही बनवा सकते है और EWS सर्टिफिकेट के लिए जनरल केटेगरी के केवल वो लोग आवेदन कर सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर वांछित है केवल वो ही लोग EWS सर्टिफिकेट के लिए एलिजिबल है तथा EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम लागू किए गए है जिसके अंतर्ग्रत आप EWS सर्टिफिकेट बनवाकर उसका लाभ उठा सकते है तो आइए जानते है EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए क्या आवेदन प्रकिर्या है
- आपकी पारिवारिक सालाना आय 8,00,000 से कम होनी चाहिए
- गांव में 5 एकड़ से कम खेतिहर जमीन होनी चाहिए
- आपका रेसिडेंटल घर 1 हजार स्क्वायर फीट से कम होनी चाहिए
- शहर में 100 गज तथा गांव में 200 गज से अधिक का आवासीय प्लॉट न हो।
- आपके पास एक घर के आवला दूसरा घर है तो भी आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते
अगर आप इस सभी क्राइटेरिया में आते है तो EWS सर्टिफिकेट के लिए एलिजिबल है आप EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकतें है
EWS सर्टिफिकेट के लिए आपके पारिवारिक आय इस आधार पर जोड़ी जाएगी की आपके परिवार के राशन कार्ड में जितने सदस्य होते है उनकी कुल आय को catculate करके आपके परिवार की सालाना आय को देखा जाता है उस आधार पर आपका EWS सर्टिफिकेट बनाया जाता है इसलिए EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए राशन कार्ड mandatory है
यह भी पढ़े : MLA का क्या काम होता है : MLA Full Form in hindi
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- ID Proff (आधार कार्ड/ पैन कार्ड)
- (पहचान पत्र/पासपोर्ट)
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये सारी दस्तावेज राज्य के हिसाब से अलग अलग भी हो सकती है।
यह भी पढ़े : Asha Full Form in hindi : आशा का पूरा नाम क्या है
EWS Certificate केसे बनाए?
सामान्य वर्ग में आने वाले उम्मीदवार EWS सर्टिफिकेट को आप 1.ऑनलाइन तथा 2.ऑफलाइन दोनो ही माध्यम से बनवा सकते है दोनों ही रूप में बनवाने के बाद ये सेम बन कर आता है तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते है EWS Certificate बनाने का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीका।
EWS सर्टिफिकेट Apply Online :- EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://serviceonline.gov.in पर जाकर स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा फॉर्म में मांगी गई जरूरी दस्तावेजों को अभ्यर्थी पहले ही स्कैन कर के रख ले जो की आपको ऑनलाइन अपलोड करना पड़ेगा।
EWS सर्टिफिकेट Apply Offline
- सबसे पहले आप EWS आवेदन फॉर्म ले जो की आप ऑनलाइन या जिला मजिस्ट्रेट कलेक्टर के ऑफिस से प्राप्त कर सकतें है
- फॉर्म में आपसे कुछ जानकारियां पूछी जायेगी जैसे :- नाम, पता , जाति, डिक्लरेंस और साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाई जाएगी।
- फॉर्म में मांगी गई जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर ले
- फॉर्म को फिलप कर लेने के बाद आप फॉर्म को अपने नजदीकी लोकल अथॉरिटी के पास जाए वहा पर आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जायेगी
- जांच में सब ठीक रहा और आप EWS सर्टिफिकेट के लिए एलिजिबल हुए तो लगभग 21 दिनो के भीतर आपका EWS सर्टिफिकेट इशू कर दिया जाएगा
- EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदको को कुछ आवेदन शुल्क भी देनी पड़ेगी जो की हर राज्य के लिए अलग- अलग है
यह भी पढ़े : आईजी को क्या कहा जाता है? l IG Full Form in Hindi
EWS सर्टिफिकेट की Validity कितनी होती है ?
अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता हैं की EWS Certificate की Validity कितने दिनों की होती है तो आज हम आपको बता देते है EWS सर्टिफिकेट केवल एक वर्ष के लिए Validity होता है इसलिए अगर आप स्टूडेंट्स है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपको हर वर्ष EWS सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा। या आप इसे Renew भी करवा सकते है
यह भी पढ़े :मैथ्स का फुल फॉर्म क्या है : Maths Ka Full Form Kya Hai
EWS सर्टिफिकेट के क्या फायदे है
अगर आप General Category में आते है और आपके पास EWS सर्टिफिकेट है तो आप कुछ निम्न प्रकार के फायदे उठा सकतें है
सरकारी नौकरी : – आज के समय में जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है क्योंकि दूसरे वर्ग के लोगो को सरकार द्वारा काफी छूट दी जाती है और जनरल कैटेगरी का कटऑफ भी बहुत अधिक होता है ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर जनरल वर्ग के लोगो के लिए सरकार द्वारा EWS सर्टिफिकेट लागू किया गया है जिसकी मदद से आपको सरकार नौकरी में 10% का आरक्षण मिलता है।
कॉलेज एडमिशन :- अगर आप स्टूडेंट है और General Category में आते है तो EWS सर्टिफिकेट आपके लिए बहुत ही मददगार होता है इसकी मदद से आप किसी भी सरकारी कॉलेज में 10% के आरक्षण से एडमिशन पा सकते है
यह भी पढ़े : Deo full form in hindi : डीइओ किसे कहते है
FAQs
Q1. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनता है?
Ans – ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र दो तरह से बनता है 1.ऑनलाइन 2. ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आप ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है तथा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आपको जिसके बारे में निचे दिया गया है
(आधार कार्ड/ पैन कार्ड)
(पहचान पत्र/पासपोर्ट)
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
Q2. EWS कितने दिन में बनता है?
Ans- EWS सर्टिफिकेट बनने के लिए आपका फॉर्म सरकारी दफ्तर में जमा किया जाता है और चेक किये जाने पर आपके दस्तावेज सही होने पर 15 – 21 दिनों के अंदर आपका EWS सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है
Q3. EWS कब तक मान्य होता है?
Ans – EWS सर्टिफिकेट केवल एक वर्ष के लिए मान्य होता है यानि अगर आपने 1 अप्रैल 2022 में सर्टिफिकेट बनवाया है तो 1 अप्रैल 2023 में आपका सर्टिफिकेट expire हो जायेगा और इसके बाद आपको Renew करवाना पड़ेगा
Q4.ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है
Ans – ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड तो अनिवार्य है ही लेकिन साथ में आपको पहचान पत्र पासपोर्ट तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी रखना पड़ेगा
Q5.ईडब्ल्यूएस कब से लागू हुआ?
Ans – ईडब्ल्यूएस को भारत देश में जनवरी 2019 में सरकार द्वारा जनरल केटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए जारी किया गया है
Q6.EWS Certificate क्या होता है?
Ans – EWS सर्टिफिकेट एक ऐसी योजना है जो सरकार द्वारा चलाई गयी है जिसके अन्तर्ग्रत स्वर्ण यानि जनरल केटेगरी के आर्थिक रूप से कमजोर वांछित लोगो के लिए सरकार द्वारा 10% का आरक्षण दिया जाता है ये EWS सर्टिफिकेट सरकारी नौकरी शिक्षा तथा गवर्नमेंट स्कीम में मदगार होती है
Q7.EWS category full form in Marathi
Economically Weaker Section होता है जिसे मराठी भाषा में आर्थिकदृष्ट्या कमकुवत विभाग कहते है
Q8.EWS certificate full form in Tamil
பொருளாதாரத்தில் பின்தங்கிய பிரிவு होता है
Q9.EWS certificate full form in Marathi
Economically Weaker Section होता है जिसे मराठी भाषा में आर्थिकदृष्ट्या कमकुवत विभाग कहते है
Q10.EWS full form in Telugu
ఆర్థికంగా వెనుకబడిన విభాగం होता है
Q11.EWS full form in Bengali
অর্থনৈতিকভাবে দুর্বল বিভাগ
निष्कर्ष
आज आपने सीखा EWS Full Form in Hindi EWS क्या होता है EWS वर्ग में कोन आता है EWS सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है ये सभी जानकारी पूर्ण रूप से हमने आपके साथ साझा किया उम्मीद है आपको EWS Full Form जानकारी पसंद आयी होती अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर कोई सवाल हो तो कमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे