General Awareness Meaning in hindi l जनरल अवेयरनेस किसको कहते है

General Awareness जिसे शार्ट में GA भी कहा जाता है अक्सर लोग इंटरनेट पर जनरल अवेरनेस के बारे ने सर्च करते है GA क्या होता है इसका क्या अर्थ है तथा General awareness में कितने विषय होते है लेकिन बहुत लोगो को जनरल अवेरनेस का हिंदी अर्थ नहीं पता होता तो आइये आज के इस लेख में हम विस्तारपूर्वक General awareness के बारे ने जानते है

जनरल अवेयरनेस का क्या अर्थ है?

जनरल अवेयरनेस का अर्थ :- सामान्य जागरूकता होता है यानीकि सामान्य चीजों के बारे में जो आपके आस पास सामान्य चीजे है उसके बारे में आपको कितनी नॉलेज है उसके बारे में कितना ज्ञान है या कितना आप उनको समझते है उसके बारे में आपके अंदर कितनी जागरूकता है उसे जनरल अवेयरनेस कहते है जिसे हिंदी में सामान्य जागरूकता कहा जाता हैं

सामान्य जागरूकता क्या है?

सामान्य जागरूकता का मतलब वर्त्तमान में तथा कर्रेंट में हुयी कोई घटना या सरकार द्वारा लिया गया फैसला जो बड़े दर पर किया गया हो उसके प्रति पूर्ण जानकारी को सामान्य जागरूकता कहते है जैसे कुछ समय देश भर में कोरोना का माहौल था जिसके चलते सरकार पूर्ण रूप से 3 महीने का लोकडाउन निर्धारित कर दिया यह एक बड़ा फैसला था जिसके बारे लोगो को हमेसा याद रहेगा तो यह जानकारी सामान्य जागरूकता के अंतर्ग्रत आएगी

जनरल अवेयरनेस में कौन-कौन से टॉपिक होते हैं?

अक्सर लोगो को यह कन्फूशन रहता है की जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत कौन सी चीजें आती हैं? तो आज हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे

  • जनरल नॉलेज
  • जनरल स्टूडिस
  • करेंट अफेयर्स

जनरल नॉलेज किसे कहते हैं

अक्सर जब दो से तीन लोग जब आपस में बातचीत करते है तो एक दूसरे से पूछते है की आपकी जनरल नॉलेज कैसी है जनरल नॉलेज में वो चीज आती है जैसे – ये मंदिर किस राज्य में स्थित है या इस स्टेट का कैपिटल क्या है ये जिला किस राज्य में आता है या अगर किसी व्यक्ति को बुखार नही है तो व्यक्ति के शरीर का नॉर्मल टेंप्रेचर कितना होता है इस तरह की चीजे जिसमे आपसे किसी प्रकार के नॉलेज के बारे में पूछा जाए वो जनरल नॉलेज के अंतर्ग्रत आता है।

जनरल स्टूडिस किसे कहते है

जनरल स्टूडिस का अर्थ है जिसमे आपको चीजों की डिप नॉलेज हो वह जनरल स्टूडिस कहलाती है जैसे – ये कब हुआ, कैसे हुआ, किसने किया या केसे हुआ, इसका रीजन क्या थे विस्तार से प्रस्तुत करे तो इसका अर्थ है आपको पैटेंट वाली चीजों की अगर स्टडी करनी है तो वह जनरल स्टूडिस में आता है मतलब की आपको उस विषय तथा चीज की डिप नॉलेज होनी चाहिए

करेंट अफेयर्स किसे कहते है

करेंट अफेयर्स का अर्थ है जो आज कल के समय में यानी की करेंटली आपके आस पास होने वाले अफेयर्स को लेकर आपको बताता है उसे करेंट अफेयर्स कहते है जैसे – कोविड के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन लगाया लेकिन किस डेट पर लगाया या करेंट्ली आपके स्टेट का चीफ मिनिस्टर कौन है ये सभी जानकारी करेंट अफेयर्स के अंतर्गत आती है यानिकि करेंट्ली मतलब करेंट में आगे की या पीछे की ऐसी चीजे जो चर्चा में हो उसे करेंट अफेयर्स कहते है

जीके और जीए में क्या अंतर है?

GK (जनरल नॉलेज) :- जनरल नॉलेज जिसे हम GK भी कहते है हमें बचपन से स्कूल के साथ Gk की नॉलेज दी जाती है की ताजमहल किसने बनाया था हमारे देश झंडा कौन सा है देश की राजधानी क्या है सबसे बड़ा स्टेट कौन सा है तो ये सभी बेसिक चीजे जो हमें बताई जाती है वो GK के अंतर्ग्रत आती है

  • आग लगने पर हमें आग से दूर हटना है
  • भूकंप आने पर किसी चीज के निचे चुप जाना है

तो जनरल नॉलेज में ऐसी चीजे आती है जो एक नार्मल व्यक्ति को पता होनी चाहिए और बहुत सी चीजे हमें नहीं भी पता होती तो वो हमें सीखनी पड़ती है लेकिन इससे एक चीज समझ आती है की जनरल नॉलेज में चीजे चेंज नहीं होती है

GA (जनरल अवेयरनेस) :- जनरल अवेरनेस में वो सभी जानकारिया आती है जो कर्रेंट में आज में हुआ है यानि आज देश में क्या चल रहा जैसे तीसरा लोकडाउन शुरू हुआ और सरकार ने देश वाशियो के लिए 20 लाख करोड़ का इजाफा जारी किया ये सभी जानकारी करंट अफेयर में आती है लेकिन ये फैसला क्यों लिया गया इन पैसो का कहा इस्तेमाल किया गया ये सभी जानकारिया जनरल अवेरनेस के अंतर्ग्रत आती है

मतलब करंट में जो देश में हुआ या जो फैसला लिया वो क्यों लिया गया उसके पीछे क्या कारण था उससे क्या होगा सभी चीजों की डिटेल जानकारी जनरल अवेरनेस में आती है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपके साथ General Awareness Meaning in hindi से जुड़ी समस्त जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ साझा की उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

FAQs

Q1. जीके को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

जीके को इंग्लिश में general knowledge कहते है जिसका हिंदी अर्थ सामान्य ज्ञान होता है

Q2. जनरल नॉलेज भारत में कितने राज्य हैं?

वर्तमान में देखा जाये तो देश में कुल 29 राज्य और 9 केंद्र साशित प्रदेश थे लेकिन करंट में देखा जाये तो देश में 28 राज्य और 8 केंद्र साशित प्रदेश

Q3. जनरल नॉलेज कैसे बढ़ाएं?

जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हमें न्यूज़पेपर पढ़ना चाहिए न्यूज़ चैनल देखना चाहिए की देश में क्या हो रहा है और सरकार द्वारा क्या बड़ा फैसला लिया जा रहा है करंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए जिससे हमारी जनरल नॉलेज और बढे

Q4. जीके बच्चों के लिए क्यों जरूरी है?

बच्चो के लिए GK की जानकरी बेहद आवश्यक है क्योकि जनरल नॉलेज में कुछ ऐसी चीजे आती जिनके बारे में बच्चो को जानना बहुत जरुरी है जैसे :- आग लगने पर उससे दूर रहना चाहिए भूकंप आने पर किसी टेवल के निचे झुक जाना चाहिए इससे बच्चो की नॉलेज बढ़ती है जिससे अगर बच्चे कही बाहर जाते है और किसी नए व्यक्ति से मिलते है तो आत्मविश्वास से उनके सवालों के जवाब दे सके इसलिए जीके बच्चों के लिए जरूरी है?

Leave a Comment