हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम God bless you Meaning in Hindi के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी इंटरनेट पर गॉड ब्लेस यु से सम्बंधित जानकारी सर्च कर रहे है तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम God bless you से जुडी समस्त जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे
God bless you एक ऐसा अंग्रेजी वाक्य है जिसका इस्तेमाल हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर करते है इसका उपयोग हम अपने से छोटे को आशीर्वाद देने के लिए या किसी ब्रिथड़े पर बधाई के तौर पर आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है
यह भी पढ़े : Brought Up Meaning In Hindi l ब्राउट अप का हिंदी मतलब क्या है
God bless you Meaning In Hindi (God bless you का अर्थ है)
- भगवान आपका भला करे
- भगवान आपको दे
- भगवान आपको आशीष दे
- भगवान आपको बक्से।
अक्सर एक व्यक्ति God bless you का उपयोग तब करता है जब किसी को आभार प्रकट करना हो या अपने से छोटे को आशीर्वाद देना उस स्तिथि में God bless you कहते है
God bless you का इस्तेमाल कब करते है।
- जब हम अपने बड़े बुजुर्गो के पाव छूते है तो आशीर्वाद के तौर पर वो कहते है God bless you
- जब हम किसी गरीब अशाहय व्यक्ति की मदद करते है पैसे देकर या उसको कुछ खाने का समान देकर तो उसके आभार में वह व्यक्ति कहता है भगवान आपका भला करे।God bless you
- अक्सर स्कूल कॉलेज गुरुकुल में विद्यार्थी अपने शिक्षक, गुरु के पाव छूते जिसके बाद वह आशीर्वाद में God bless you कहते है
- अक्सर किसी को बर्थडे पर विश करते वक्त आभार प्रकट करते हुए God bless you का उपयोग किया जाता है
God bless you ka reply kya de l गॉड ब्लेस यू का जवाब क्या है
1.Thankyou you too
धन्यवाद आपको भी
2.Peace be with you
अमन या शांति आपके साथ हो
3.May you always be in his presence
आप हमेशा उनकी उपस्थिति में रहे
4.May his goodness shine to you
उसकी अच्छाई आप पर चमके
5.May God fulfill all you wishes
भगवान आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे।
6.I pray that your wish be granted
मैं प्रार्थना करता हु आपकी इच्छा पूरी हो
7.I wish you good fortune
मैं अपने अच्छे भाग्य की कामना करता हूं।
8.Thanks My throughs and Prayers are with you
धन्यवाद मेरे विचार और प्रथनाए आपके साथ है।
God bless you Related Sentence
May God bless you with a long life | लंबे जीवन के साथ भगवान आपका भला करे |
God bless you both of you | भगवान तुम दोनो का भला करे |
I just want to say, thank you and God bless you all | मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, धन्यवाद और भगवान आप सभी का भला करे |
God bless you all | भगवान आप सभी का भला करे |
May God bless you as you continue your important work | भगवान आपको आशीर्वाद दें क्योंकि आप अपना महत्वपूर्ण कार्य जारी रखते हैं |
You are so in awe, but we did say God Bless you | आप बहुत विस्मय में हैं, लेकिन हमने कहा कि भगवान आपका भला करे |
Good night everyone, and God bless you | सभी को शुभ रात्रि, और भगवान आपका भला करे। |
FAQs
- Mahadev god bless you meaning in hindi
महादेव भगवान आपका भला करे
- Allah bless you meaning in hindi
अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे
- May god bless you with all the happiness and success meaning in hindi
ईश्वर आपको हर खुशी और सफलता प्रदान करे
- Always bless you meaning in hindi
हमेशा आपका भला करे
- Happy birthday god bless you meaning in hindi
जन्मदिन मुबारक हो भगवान आपके ऊपर कृपा बनाए रखे
- God bless you meaning in Marathi
देव तुम्हाला आशीर्वाद देईल
- God bless you always be happy meaning in hindi
भगवान करे आप हमेशा खुश रहे
निष्कर्ष
आज आपने सीखा God bless you Meaning in hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है