Godrej Recruitment 2022 l गोदरेज भर्ती 2022

Godrej Recruitment 2022 गोदरेज की स्थापना सन 1897 में अर्देशिर गोदरेज और पिरोज्षा बुर्जोर्जी गोदरेज ने महाराष्ट्र में की थी गोदरेज कंपनी की शुरुआत ताला बनाने से हुई थी और बाद में जाकर कंपनी फर्नीचर तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने लगी आज दुनिया भर में Godrej Company को टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन और फर्नीचर आदि सैलिंग कंपनी के लिए जाना जाता है और इस साल Godrej job Vacancy for Freshers के लिए कंपनी ने विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

गोदरेज कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहे अभियर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है क्योकि इस साल Godrej company job vacancy 10th pass, 12th Pass,ITI Diploma Graduate उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी Godrej Company Vacancy 2022 के तहत गोदरेज कंपनी ने उम्मीदवारों के लिए बिज़नेस डेवलपमेंट असिस्टेंट मैनेजर और अन्य पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है और 31 दिसम्बर 2022 अंतिम तिथि तक चलेगा

इस भर्ती के लिए इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो Godrej Careers बनाना चाहते हैं वह गोदरेज की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा Godrej Recruitment से जुडी विस्तृत जानकारी जैसे – उम्र सीमा,योग्यता,महत्पूर्ण तिथि चयन प्रकिर्या जैसे सम्पूर्ण जानकारी के लिए अभियार्थी लेख को अंत तक पढ़े

Also Read : महिलाओं के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी : 12th Pass Female Govt Job

Godrej Recruitment 2022 Notification

Organization NameGodrej Industries Ltd
Post NameAssistant Manager,Business Development & Other
CategoryPrivate Sector
Mode of ApplyingOnline
Job LocationIndia
Last Date of Apply31 Dec 2022
Educational Qualification10th,12th,ITI Diploma Graduation B.E/B.Tech/MBA/M.Tech
Application FeeNIL
Official Websitehttps://www.godrej.com/
Similar JobClick Here

Godrej India Exam Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

  • Godrej Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है, पदों के अनुसार आयु सीमा की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देखें.
  • Age Relaxation – SC,ST,OBC, PWD उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी

Also Read : Dabur Company Job Vacancy 2022 l डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी भर्ती 2022

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

  • गोदरेज भर्ती 2022 हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 10वी 12वी आईटीआई ग्रेजुएशन डिप्लोमा या इसके समान योग्यता वाले उम्मीदवार Godrej Job Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही पदो के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे

Godrej Recruitment 2022 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

आवेदन प्रकाशित होने की तिथि25 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2022

Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • 10वी 12वी ग्रेजुएशन मार्कशीट,सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड,
  • पहचान पत्र ,पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर इत्यादि

Gojrej India Recruitment : Selection Process (चयन प्रकिर्या)

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • इन्टरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Also Read : Cipla Recruitment For Freshers 2022 l Cipla Company Job Vacancy

How To Apply For Godrej Recruitment 2022

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । तथा आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले godrej.com ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाये
  • अब गोदरेज वेबसाइट के होम पेज पर Apply ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आप एप्लिकेशन फॉर्म मैं पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा भरे।
  • फॉर्म मैं मांगी गई अवश्य डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर अपलोड करे
  • अब फॉर्म सबमिट करने से पहले आप आवेदन पत्र को पुण्यता जांच के पश्चात फॉर्म सबमिट करे।
  • अंत मैं आवेदन पत्र का प्रिंटाउट निकाल कर रख ले भविष्य के सहायता के लिए

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobClick Here
Latest Private JobClick Here

निष्कर्ष

Godrej Recruitment 2022 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख मै साझा की गयी है तथा अन्य जानकारी के लिए Godrej Recruitment 2022 Notification को अवश्य पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिया गया है तथा इस लेख को अपने दोस्तों और भाई बहन के साथ जरूर शेयर करे जिससे जॉब मिलने मै उनकी मदद हो सके

Leave a Comment