Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga l हैव ए नाइस डे का रिप्लाई क्या होगा

Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga अक्सर जब कभी आप किसी जॉब इंटरव्यू,ऑफिस मीटिंग या एग्जाम देने के लिए जाते है तब आपके दोस्त,माता पिता या रिश्तेदार हैव ए नाइस डे या आपका दिन शुभ रहे जरूर कहते है।

लेकिन जब हम किसी से बात करते है जैसे : कस्टर केयर,टीचर,दोस्त या सीनियर तो बातचीत के अंत में वो लोग भी Have A Nice Day या आपका दिन शुभ रहे कहते है लेकिन हमे नहीं पता होता की हैव ए नाइस डे का रिप्लाई क्या दे जिसके कारण हम चुप हो जाते है तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है

तो फ़िक्र मत करिये क्योकि आज के इस लेख में हम आपसे साथ Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga के बारे में बताने वाले है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। मेरा आपसे वादा है इस लेख के अंत तक आपके पास ऐसे 10 शब्द जिनका इस्तेमाल आप हैव ए नाइस डे के रिप्लाई में कर सकते है

Have a Nice Day ka Matlab (हैव ए नाइस डे का मतलब)

हैव ए नाइस डे का मतलब (Have A Nice Day Meaning in hindi) आपका दिन शुभ हो या आपका दिन उत्तम हो

Have – है

Nice – शुभ

Day – दिन

Have A Nice Day : आपका दिन शुभ हो

Have A Nice Day यह एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर करते है क्योंकि हम अपने दिन की शुरुआत (गुड मॉर्निंग) तथा हैव ए नाइस इन दोनो शब्दो से ही करते है

जब भी किसी से मिलते है या फोन पर बात करते है तो बातचीत के अंत इस शब्द का इस्तेमाल जरूर करते है। लेकिन कई बार जब सामने वाला व्यक्ति बातचीत के अंत में Have A Nice Day कहता है

तो रिप्लाई देने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं तो हम Same Here बोल देते है जो सुनने में बहुत पुराना और बोरिंग सा लगता है। तो आइए आज के लेख में हम हैव ए नाइस डे के कुछ बेतरीन रिप्लाई के बारे में जानते है

Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga

अब जब भी कोई आपको हैव ए नाइस डे कहे तो बिना देर किए आप इन तरीको से उसका रिप्लाई कर सकते है

  • Have a Nice Day to you Too
  • Thanks I wish you the same
  • Thank you. You Too!
  • Wish you a nice day too!
  • Thanks a lot
  • Ditto have a nice day
  • You stole my words
  • Any day with you would be a nice day
  • Appreciate that thanks a ton
  • Thanks, I hope your day is good as well

Have a Nice Day to you Too

जब हम किसी से फोन पर या सामने से बात करते है तो बातचीत के अंत में सामने वाला व्यक्ति अक्सर Have a Nice Day जरूर कहता है तो अगर अब आपसे कोई हैव ए नाइस डे कहे तो उसके रिप्लाई में आप Have a Nice Day to you Too यानी आपका दिन भी शुभ हो कह सकते है

Thanks I wish you the same

अक्सर जब हमे तो सुबह सुबह Have a Nice Day कहता है तो उसके जवाब में हम कह सकते है Thanks I wish you the same यानी में भी आपके लिए यही कामना करता हु

Appreciate that thanks a ton

एप्रीशिएट डेट थैंक्स ए टोन इसका मतलब होता है इसकी सराहना करता हु बहुत ज्यादा धन्यवाद इसका उपयोग आप तब करे जब कोई व्यक्ति आपको लिए कामना करता है और आपको यह सुनकर अच्छा लगता है तो आप कह सकते है इसकी सराहना करता हु बहुत ज्यादा धन्यवाद

Thank you. You Too!

आप हैव ए नाइस डे का रिप्लाई Thank you. You Too! यानी आपका भी बोल कर कह सकते है

Wish you a nice day too!

Wish you a nice day too! इसका मतलब आपको भी एक अच्छे दिन के लिए शुकमनाएं देता हु जब भी कोई आपको हैव ए नाइस डे कहे को उसको रिप्लाई के रूप में आप विश यू ए नाइस डे टू कह सकते है

Thanks a lot

थैंक्स ए लोट यानी बहुत बहुत धन्यवाद इसका उपयोग आप किसी व्यक्ति के लिए उस स्थिति में करते है जब सामने वाला आपको या तो मुबारक बाद कर रहा हो या आपके लिए कामना करता है की आपका भी अच्छा हो।

Ditto have a nice day

डिट्टो हैव ए नाइस डे का मतलब सेम टू सेम आपका दिन भी अच्छा गुजरे होता है यानी जब आपको को कहता है Have A Nice Day या आपका दिन शुभ हो तो आप उसे कह सकते है Ditto have a nice day यानी सेम टू सेम आपका दिन भी अच्छा गुजरे

You stole my words

अक्सर कई बार ऐसा होता है की हम कुछ बोलने वाला होते है हमारे मन में वो बात चल रही होती है लेकिन हमारे बोलने से पहले सामने वाला व्यक्ति वो बात कर देता है तो ऐसी स्थिति में हम कह सकते है You stole my words यानी अपने मेरे शब्द चुरा लिया में भी यही कहने वाला था।

Any day with you would be a nice day

जब भी हम सुबह सुबह माता पिता के पांव छुते है तो वह हमारे लिए पूरे दिल से दुआ करते है और हमारे दिन के मंगलमय होने कामना करते है तो हम उसके दुआओं के बदले में कह सकते है Any day with you would be a nice day यानीआपके सब कोई भी दिन अच्छा ही होगा।

Thanks I hope your day is good as well

अब जो रिप्लाई देने की बात आ ही गई है तो चाहिए इस रिप्लाई में थोड़ा सा मैनर्स का मिश्रण लगाते है अगर कोई आपको Have A NICE DAY कहे तो आप भी उसे कह देना Thanks I hope your day is good as well यानी में आशा करता हूं आपका दिन भी शुभ हो

FAQs

  1. हैव ए नाइस डे का क्या अर्थ है?

    हैव ए नाइस डे का मतलब (Have A Nice Day Meaning in hindi) आपका दिन शुभ हो या आपका दिन उत्तम हो

  2. Have a nice day meaning in hindi

    हैव ए नाइस डे का हिंदी में मतलब आपका दिन शुभ हो या आपका दिन उत्तम रहे होता है

  3. Have a good day reply in hindi

    1.आपका दिन भी शुभ हो कह सकते है, 2.में भी आपके लिए यही कामना करता हु, 3.इसकी सराहना करता हु बहुत ज्यादा धन्यवाद, 4.अपने मेरे शब्द चुरा लिया में भी यही कहने वाला था, इन सभी वाक्यों का आप इस्तेमाल Have a good day के रिप्लाई के लिए कर सकते है

  4. Good morning have a nice day reply

    1.Have a Nice Day to you Too 2.Thanks I wish you the same 3.Thank you. You Too! 4.Wish you a nice day too! 5.Thanks a lot इन सभी शब्दों का इस्तेमाल आप रिप्लाई के रूप में कर सकते है

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आज आपने सीखा Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga या इसका क्या मतलब है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

Leave a Comment