I Miss You Ka Reply Kya Hoga l आई मिस यू का मतलब क्या होता है?

I Miss You Ka Reply Kya Hoga अक्सर जब कभी हम किसी अपने से दूर होते है और उससे मिलना चाहते हो या देखना चाहते हैं तो कहते है आई मिस यू लेकिन जब कभी हम किसी से बात करते है और अगर सामने वाला व्यक्ति हमे I Miss you कहे तो हमे मालूम नही होता की इसका रिप्लाई क्या दे

या I Miss You Ka Reply Kya Hoga जिस कारण हम चुप हो जाते हैं या वही पुराने I Miss you too जवाब देते है तो अगर आपको भी इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है इस लेख को अंत तक पढ़े मेरा आपसे वादा है इस लेख के अंत तक आप ऐसे शानदार I Miss You के रिप्लाई सीखने वाले जिनके बारे में अपने पहले कभी सुना नही होगा।

I Miss You ka Matalab (आई मिस यू का मतलब क्या होता है?)

आई मिस यू का मतलब (I Miss You Meaning in hindi) मुझे आपकी याद आती है,मुझे आपकी याद आ रहीं है,में आपको याद करता हूं या मुझे आपकी याद आयेगी

I Miss You का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हम किसी अपने से दूर हो और हम उससे मिलना चाहते हो या देखना चाहते हैं तो उस स्थिति में आई मिस यू कहते है यानी मुझे आपकी याद आ रही है

अक्सर देखा गया है की लोग आई मिस यू का अधिकतर इस्तेमाल अपनी ग्रिलफ्रेंड या वाइफ के लिए करते है लेकिन ऐसा नहीं है आप इस वाक्य का इस्तेमाल दोस्त,भाई – बहन या माता – पिता के साथ साथ हर उस व्यक्ति के लिए कर सकते है जो आपके करीबी हो।

  • I – मुझे
  • Miss – याद करना
  • You – तुम्हारी/आपकी

आई मिस यू का रिप्लाई क्या देना चाहिए? (I Miss You Ka Reply Kya Hoga)

अक्सर बहुत से लोगो के साथ देखा गया है की जब कभी कोई I Miss You कहता है तो समझ नही आता की उसका रिप्लाई क्या दे तो अगर आपके साथ भी ऐसा तो है तो फिक्र मत करिए क्योंकि इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे की I Miss You Ka Reply Kya Hoga और किस – किस तरह से हम आई मिस यू का जवाब दे सकते है

  • I Miss you too
  • I Have been thinking about you too
  • I Can’t stay always from you
  • I Wish you were here
  • I Can’t wait to see you again
  • Your Memory make me crazy
  • I Am counting the days until we’re together again
  • I thought you would be glad to get rid of me
  • What would you do if I was beside you
  • Every moment spent with you is memorable for me
  • I was host in your memory
  • You mean the world to me
  • Not having you here is driving me crazy!

I Miss you too

जब कभी आप अपने पार्टनर से दूर होते है और फोन पर बात करते है तो सामने वाला जब आई मिस यू कहता तो उसके जवाब में आप I Miss you too यानि में भी आपको याद करता हु कह सकते है

I have been thinking about you too

जब भी आप अपनी ग्रिलफ्रेंड या वाइफ से फोन पर बात करते है और वह आपको याद करते हुए I Miss you कहे तो आप एक नए अंदाज में उसका रिप्लाई कर सकते है I have been thinking about you too यानी में भी आपके बारे में सोचता रहता हु

I can’t stay always from you

यह रिप्लाई उन लोगो के लिए होने वाला जो हाल ही में नए रिलेशनशिप में आए है तो जब कभी आपका पार्टनर आपको I Miss You कहे तो उसे इस तरह से रिप्लाई करना I can’t stay always from you यानी में तुमसे दूर नही रह सकता

I wish you were here

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और किसी कारण आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ता है तो जब कभी आपका पार्टनर आपको I Miss You कहे तो आप कहना I wish you were here यानि मेरी ख्वाइश है आप यहा होते

I can’t wait to see you again

अगर आप पहली बार डेट पर गए है और आप दोनो एक दूसरे को बहुत पसंद करने लगे और आपका पार्टनर आपको I Miss बोले तो आपको रिप्लाई में कहना चाहिए I can’t wait to see you again यानि में आपको दोबारा देखने का इंतजार नही कर सकता

Your Memory make me crazy

जब भी आपकी ग्रिलफ्रेंड आपको याद करते हुए आई मिस यू कहे तो आपको कहना चाहिए Your Memory make me crazy यानि तुम्हारी यादें मुझे दीवाना बनाती है

I am counting the days until we’re together again

अगर आप अपने gf या bf से दूर रहते है बहुत ज्यादा सामने शक्स आपको याद करते हुए मिस कहे तो उसके जवाब में आप यह जरूर कहे I am counting the days until we’re together again यानि में दिन गिन रहा हु जब तक हम दोबारा न मिले

I thought you would be glad to get rid of me

अगर आप अपने रिप्लाई में स्टाइल का तड़का लगाना चाटे है तो जब कभी आपकी gf या bf आपको आई मिस यू कहे तो आपको कहना चाहिए I thought you would be glad to get rid of me यानि मेने सोचा मुझसे छुटकारा पा कर आप खुश होंगे

What would you do if I was beside you

जब आपकी नई नई रिलेशनशिप शुरू होती है कुछ नोटी बाते करके आप उसे इंट्रेस्टिंग बना सकते है जैसे अगर अपनी gf आपको i miss you कहे तो आपको कहना चाहिए What would you do if I was beside you अगर में आपके पास होता तो आप क्या करते।

Every moment spent with you is memorable for me

तो अगर आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है और आपको याद करते हुए I Miss कहता है तो उन्हे ये रिप्लाई जरूर करना Every moment spent with you is memorable for me यानि तुम्हारे साथ बिताया हर पल मेरे लिए यादगार है

I was host in your memory

अगर आपकी gf या bf आपको I Miss You कहे तो इस तरह के इंट्रेस्टिंग रिप्लाई करके आप उन्हें अपनी बातो से अट्रैक्ट कर सकते है I was host in your memory यानी में भी तुम्हारी यादों में खोया था

You mean the world to me

यह रिप्लाई उन 12 से 15 साल के निब्बा निब्बियो के लिए है जिनको लगता है की उनका बाबू थाना नही खाता तो अगर आप भी इस Age में आते है और आपके बाबू सोना आपको I Miss You कहे तो आपको कहना चाहिए You mean the world to me यानि आप मेरे लिए सारा जहा हो।

Not having you here is driving me crazy!

जब कभी आपकी gf आपको I Miss you कहे तो आप इस तरह रिप्लाई करके बातो को इंट्रेस्टिंग बना सकते है Not having you here is driving me crazy! यानि आपका मेरे पास न होना मुझे पागल कर रहा है

I Miss you ka reply kya Hoga in English

  1. I Miss you too
  2. I Have been thinking about you too
  3. I Can’t stay always from you
  4. I Wish you were here
  5. I Can’t wait to see you again
  6. Your Memory make me crazy
  7. I Am counting the days until we’re together again
  8. I thought you would be glad to get rid of me
  9. What would you do if I was beside you
  10. Every moment spent with you is memorable for me

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आज आपने सीखा I Miss You Ka Reply Kya Hoga या इसका क्या मतलब है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है

Leave a Comment