ग्रामीण बैंक क्लर्क वेकेंसी 2022 l IBPS RRB Office Assistant Requirement 2022

IBPS RRB Office Assistant Notification 2022- आ गया है और इस वेकेंसी की सबसे खास बात ये है की ये वेकेंसी All of india के लिए है इस वेकेंसी के तहत आप अपनी मनचाही State मैं जॉब पा सकते है क्योंकि यह वेकेंसी All of India के लिए निकली है तो चाहे आप किसी भी स्टेट के रहने वाले हो आप ये फॉर्म भर सकते है

IBPS RRB मै आप अपने होम लोकेशन पर भी अपना जॉब पा सकते हैऔर इस जॉब का सिलेक्शन प्रोसेस भी बहुत ही आसान जिसके बारे मै हम आगे विस्तारपूर्वक जानेंगे।

IBPS RRB Notification 2022 in Hindi मैं सभी बैंको मै कुल मिलाकर 8106 वेकेंसी निकली है जिसमे IBPS Clerk,IBPS Assistant officer,Marketing Officer,Agriculture Officer तथा General Banking officer जैसी अन्य पोस्ट शामिल है और इस बार की वेकेंसी मैं 43 ग्रामीण बैंकों ने भी पार्टिसिपेट किया है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है

आपको आपके गांव कस्बे तथा होम टाउन मैं जॉब पाने के लिए। तो जल्द से जल्द फॉर्म सबमिट करे इसकी पूरी जानकारी आपको आगे लेख मै स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की केसे फॉर्म फीलप करे, कोन-कोन यह फॉर्म भर सकता है सिलेक्शन प्रोसेस क्या है कितनी फीस है, जॉब क्राइटेरिया क्या सारा प्रोसेस पहले समझ लीजिए उसके बाद फॉर्म को फिलिप करिए। मिलेगी तो कृपया पूरा पढ़े

IBPS RRB Office Assistant Notification 2022: Important Dates

NotificationDates
IBPS notification 202206 Jun 2022
IBPS RRB Online Apply Date7th June 2022
IBPS RRB Last Date27th June 2022
BPS RRB Clerk Prelims07,13,14,20,21 August 2022
IBPS RRB Clerk Mains01st October 2022
Scale Office Mens Exam24 Sep 2022
Final Results Date01 Jan 2023

IBPS RRB Office Assistant की बात करे तो बैंक के टोटल वैकंसी मै सबसे ज्यादा ऑफिस असिस्टेंट की वैकंसी निकली है जिसके लिए ज्यादातर स्टूडेंट्स तैयारी करते है क्योकि असिस्टेंट ऑफिसर के पोस्ट मै इंटरव्यू नहीं होता और ज्यादा रूकावटे भी नही आती बस एग्जाम क्लियर करो और सीधा सिलेक्शन

आइए जान लेते है IBPS RRB Office Assistant Requirement 2022 के लिए क्या-क्या क्रेटेरिया है

IBPS RRB Requirement 2022

VacancyNo.of Post
Office Assistants (Multipurpose)4483
Officer Scale I2676
Officer Scale II (Marketing Officer)06
Officer Scale II (Treasury Manager)10
Officer Scale II (Law)18
Officer Scale II (Agriculture Officer)12
Officer Scale II (General Banking Officer)745
Officer Scale II (IT)57
Officer Scale II (CA)19
Officer Scale III80
Total Vacancies8106

IBPS RRB Office Assistant 2022 Education Qualification

Education Qualification मैं सिर्फ आपका ग्रैजुएशन Clear होना चाहिए फिर चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो BA B.COM,B.TECH BCA आपने चाहे किसी भी स्ट्रीम से अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की हो और कितने भी प्रतिशत आपके एग्जाम मैं अंक आए हो बस Bacholer डिग्री आपके पास होनी चाहिए फिर आप IBPS RRB Office Assistant के लिए एलिजिबल है

IBPS RRB Office Assistant 2022 eligibility Criteria

Age limit as on 01/06/2022 – ibps 2022 eligibility criteria के लिए आपकी उम्र सीमा 01/06/22 से काउंट किया जायेगा
यदि आप General Candidate हैं तो आपकी उम्र

CategeryAge
Gn18वर्ष से 28वर्ष
OBC3 वर्ष की छूट मिलेगी
SC/ST5 वर्ष की छूट मिलेगी


देखा जाए तो आईबीपीएस आरआरबी का एप्लीकेशन फीस पिछले साल मुकाबले इस साल भी Same ही है
General Category के व्यक्तियो के लिए 850rs एप्लीकेशन फ्री और SC/ST/PWD Category के व्यक्तियो के लिए 175rs एप्लीकेशन फीस है।

IBPS RRB Application FEES

CategoryFees
General/OBC/EWS850
SC/ST/PWD175

जैसा की हमने आपको बताया की हम इस लेख मैं केवल IBPS RRB Office Assistant की बात कर रहे है तो तो इसमें केवल 2 ही स्टेज होगा लेकिन बाकी पोस्ट के लिए अगर अगर स्टेज होंगे जिसके बारे मै हम इस पोस्ट मैं नही बात कर रहे है।

IBPS RRB Office Assistant 2022 Syllabus

Prelims Exam Syllabus

SyllabusMarks
Reasoning40
Numerical ability40
Total timing45 Minute
Total Marks80

Mains Exam Syllabus

SyllabusMarksMarks(M)
Reasoning4050
Computer4020
General Avairnais4040
English,Hindi4040
Numerical abbility4050
Total Marks200200
Timing2 Hours

IBPS RRB Office Assistant Salary

अब बात कर लेते है की IBPS RRB Office Assistant की सैलरी की तो सैलरी की बात की जाए तो IBPS RRB Office Assistant की Basic सैलरी 20,000 से 25,000 प्लस जो भी आपके अलाउंस होते है जैसे-

  • House rent allowance
  • Convince allowance
  • Mobile allowance
  • जैसे allowance सैलरी के साथ आपको एक्स्ट्रा मिलते है
Officer PostSalary
IBPS RRB Clerk/AssistantRs. 20,000 – Rs.25,000
IBPS RRB Officer Scale-I(PO)Rs. 29,000/- – Rs. 33,000/-
Officer Scale-IIRs. 33,000/- – Rs. 39,000/-
Officer Scale IIIRs. 38,000/- – Rs. 44,000/-

IBPS RRB Office Assistant 2022 Exam Centre

Exam Centre की बात की जाएं तो यह Vacancy all of India के लिए है इसलिए एग्जाम भी all india के अलग-अलग State मैं IBPS RRB Office Assistant का Exam Centre बनाया जाएगा तो आप अपने होम टाउन से भी एग्जाम दे सकते है इसके लिए जब आप ibps 2022 form fill up करेंगे तो आप देख लेना की आपका होम टाउन लिस्ट है उसके बाद यदि आप बिहार के रहने वाले है तो बिहार मैं ही आपका एग्जाम सेंटर पड़ेगा।

आइए अब जान लेते है IBPS RRB Office Assistant Selection Process

आईबीपीएस आरआरबी का सिलेक्शन प्रोसेस 3 स्टेज मैं होता है

1. Prelims Examination
2. Mains Examination
3. Document Verification

Document verification वैसे तो सब goverment एग्जाम मैं होता है तो देखा जाए तो main 2 स्टेज है Ibps Rrb Office Assistant सिलेक्शन का l जैसा की हमने आपको बताया की हम इस लेख मैं केवल IBPS RRB Office Assistant की बात कर रहे है तो तो इसमें केवल 2 ही स्टेज होगा लेकिन बाकी पोस्ट के लिए अगर अगर स्टेज होंगे जिसके बारे मै हम इस पोस्ट मैं नही बात कर रहे है।

Final Meritlist

इसमें कई लोगो का यह सवाल रहता है की फाइनल मेरिटलिस्ट किस एग्जाम के द्वारा बनाया जाता है तो आपको बात की IBPS RRB Office Assistant फाइनल मेरिटलिस्ट Mains Exam के रिजल्ट के आधार पर बनाया जाएगा क्योंकि Prelims Exam सिर्फ Mains से पहले एक स्टेप होता है इसलिए फाइनल मेरिटलिस्ट Mains Exam के रिजल्ट पर बनाया जाता है।

Conclution

IBPS RRB Office Assistant 2022 मैं ही सबसे ज्यादा वेकेंसी है और इसी एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा लोग फॉर्म भरेंगे क्योंकि इस पोस्ट मैं इंटव्यू नही होता सीधा सिलेक्शन होती है तो तैयार हो जाइए क्योंकि IBPS 2022 clerk पोस्ट के युवाओं मैं फाइट होने वाली है को कोन सीट ले जायेगा तो रेडी रहिए और तैयारी पूरी रखिए।

Leave a Comment