IRCTC Full Form in Hindi इंडिया की आबादी को देखते हुए आज के समय में IRCTC दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टिकट बुकिंग प्लेटफार्म बन चुका है ऐसा इसलिए है क्योंकि हर दिन इंडिया में आईआरसीटीसी प्लेटफार्म के द्वारा तकरीबन 15 से 17 लाख लोग टिकट बुक करते है तथा यह तादाद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अक्सर लोगो का यह सवाल रहता है की IRCTC क्या होता है,IRCTC Full Form क्या है या इसका क्या कार्य है
तो अगर आप भी गूगल में IRCTC ka full form या इससे संबंधित जानकारी सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि आज के इस लेख में हम आईआरसीटीसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपके साथ इस आर्टिकल में साझा करने वाले है।
यह भी पढ़े : MPPSC Full Form in Hindi l Mppsc की जानकारी in hindi (2023)
IRCTC Full Form
आईआरसीटीसी फुल फॉर्म IRCTC Ka full form Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता है जिसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहते है
I | Indian |
R | Railway |
C | Catering |
T | Tourism |
C | Corporation |
IRCTC Full Form in Hindi
IRCTC जिसका फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन होता है हिंदी में IRCTC को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहते है
IRCTC क्या है।
जैसा की हमने ऊपर लेख ने जाना की IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता है जिसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहा जाता है
आईआरसीटीसी की शुरुआत 22 सितम्बर 1999 में रेल मंत्रालय द्वारा की गई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है सरकार द्वारा IRCTC की शुरुआत करने का उद्देश्य यह था की लोगो को रेलवे की सुविधाएं घर बैठे मिल सके उन्हे कही जाने की जरूरत न पड़े
IRCTC अपने सभी यात्रियों को खानपान की सुविधा टिकट की सुविधा तत्काल टिकट बुकिंग तथा होटलों की सुविधाएं भी मुहैया करवाती है ऐसे में अगर आप भी IRCTC से टिकट बुकिंग करना चाहतें है
तो दिए लिंक पर Click करके ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है आईआरसीटीसी के द्वारा आप भारत में कही भी यात्रा करने के लिए Train, Plain, Bus का टिकट बहुत ही आसानी से बुक कर सकते है और अगर आप किसी नए शहर में जा रहे है तो आप IRCTC की मदद से होटल तथा टैक्सी भी बुक कर सकते है।
IRCTC के मुख्य कार्य क्या है
तो आइए अब बात करते है IRCTC के द्वारा किए जाने वाला मुख्य कार्य जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी यात्रा को और भी सुरक्षित एवं आसान बना सकते है।
- IRCTC ही एक ऐसी कंपनी है जो भारतीय रेलवे की सहायता करती है इसी कारण इसे रेलवे सहायक कंपनी के नाम से भी जाना जाता है
- आप IRCTC के द्वारा ट्रेन टिकट बुक कर सकते है और टिकट कैंसिल भी कर सकते है
- आईआरसीटीसी के द्वारा ही रेलवे में सभी खाना,पानी,स्नैक्स आदि जैसी सभी सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है
- कोई भी व्यक्ति IRCTC की मदद से एक शहर से दूसरे में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेन,प्लेन या बस की टिकट बुक कर सकते है
- अक्सर लोग आईआरसीटीसी का इस्तेमाल केवल टिकट बुक करने के लिए करते है लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दे आप आईआरसीटीसी की मदद से भारत के किसी भी शहर में होटल बुक कर सकते है
- IRCTC अपने सभी यात्रियों को खानपान टिकट तथा होटल बुकिंग के साथ साथ कुछ रेलवे से जुड़े अन्य सुविधाए भी देती है जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है जैसे – PNR Status,Train Schedule, Group Booking,Train Status,Cancel Ticket
- आप शादी के समय IRCTC की मदद से ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक कर सकते है
- आईआरसीटीसी के द्वारा आप किसी भी प्राइवेट गाड़ी का टिकट बुक कर सकते है
- अगर आप IRCTC का रेगुलर उपयोग करते है तो ये आपको बहुत सारे ऑफर्स भी देता है तथा हॉलीडे पैकेज भी प्रदान करता है
आईआरसीटीसी का पूरा नाम क्या है? (What is the full form of IRCTC)
अक्सर लोग इंटरनेट पर सर्च करते की आईआरसीटीसी का पूरा नाम क्या है? तो आइये जानते IRCTC ka full form Indian Railway Catering and Tourism Corporation है जिसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम भी कहते है
आई आर सी टी सी अकाउंट कैसे बनाते हैं?
IRCTC अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बेहद आसानी से कुछ ही मिनटों में अपना आईआरसीटीसी अकाउंट Create कर सकते है
- सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट या App के द्वारा रजिस्टर करे
- रजिस्टर करने के लिए आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना यूजर id और पासवर्ड बनाना होगा उसके साथ ही आप अपनी पर्सनल डिटेल्स भी दर्ज करे जैसे – नाम ,मोबाइल नंबर,ईमेल,डेट ऑफ़ बर्थ आदि
- सारी डिटेल्स भरने के बाद फिनिश पर क्लिक करे अब आपके मोबाइल और ईमेल दोनों पर OTO आएगा
- दोनों OTP को दर्जे कर contine पर क्लिक करे
- आपका अकाउंट बन गया अब आप irctc वेबसाइट या एप के द्वारा यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज कर टिकट बुक कर सकते है
आईआरसीटीसी के क्या क्या फायदे है
IRCTC के निम्न प्रकार के फायदे है जो इस प्रकार है
- आप बिना स्टेशन जाए घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन या हवाई टिकट बुक कर सकते है
- अगर आप IRCTC द्वारा बुक टिकट को Cencel करते है तो आपका refund सीधा आपके बैंक खाते में आता है
- अगर आप रेलवे है उनके कर्मचारियों से संबंधित कोई भी शिकायत करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी की मदद से शिकायत कर सकते है
- IRCTC की सबसे बड़ी फैसिलिटी आप घर बैठे irctc अकाउंट बना कर उससे टिकट बुक कर सकते है
- आप आईआरसीटीसी का उपयोग मोबाइल और लैपटॉप दोनो पर कर सकते है
- IRCTC का हेल्पलाइन नंबर – 139 तथा 07556610661 है इसकी मदद से आप irctv कस्टमर केयर से बात कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है
- आप IRCTC पर वॉलेट भी बना सकते है या अपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग,UPI की मदद से टिकट बुक कर सकते है
भारत में प्रथम रेल कब चली थी?
भारतीय रेलवे की स्थापना 16 अप्रैल 1853 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई में है आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में प्रथम रेल 16 अप्रैल 1853 में महाराष्ट्र के मुबई और ठाणे के बीच चलाई गई थी इस ट्रेन ने 21 मिल 33.8 किलोमीटर की दूरी की यात्रा लगभग 57 मिनट में तय की थी
आपको बता दे की सिंध ,साहिब और सुलतान नाम के तीन लोगो ने 14 बोगियों में बैठे करीब 400 यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया था वही भारत में उस समय ट्रेन की शुरुआत देश की सबसे बड़ी उपलब्धि थी भाप के इंजन के माध्यम से देश में पहली ट्रेन को चलाया गया था।
आईआरसीटीसी का मालिक कौन है
अगर बात करे आईआरसीटीसी का मालिक कौन है तो 22 सितम्बर 1999 को भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा IRCTC की शुरुआत की गयी थी
FAQs
- भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का नाम क्या है?
वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रैन है यह ट्रैन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है 15 फ़रवरी 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी शुरुआत की थी
- ट्रेन में कुल कितने टायर होते हैं?
देखा जाये तो ट्रैन के बोगी में लगभग 8 टायर होते जिसकी मदद से आसानी से ट्रैन चलती है
- रेल को हिंदी में क्या कहा जाता है?
रेल को हिंदी में लोह पथ गामिनी कहते है इसका इस्तेमाल समान या यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए किया जाता है
- IRCTC full form in railway
Indian Railway Catering and Tourism Corporation
- रेलवे स्टेशन का हिंदी क्या होता है
रेलवे स्टेशन को हिंदी में लोक पथ गामिनी विश्राम स्थल या लोक पथ गामिनी विराम बिंदु कहा जाता है
- irctc full form in computer
Indian Railway Catering and Tourism Corporation
- irctc full form in Tamil
இந்திய ரயில்வே கேட்டரிங் மற்றும் சுற்றுலா கழகம்
- irctc full form in Telugu
ఇండియన్ రైల్వే క్యాటరింగ్ అండ్ టూరిజం కార్పొరేషన్
- irctc full form in Marathi
इंडियन रेल्वे केटरिंग अँड टुरिझम कॉर्पोरेशन
- irctc full form in Punjabi
ਇੰਡੀਅਨ ਰੇਲਵੇ ਕੈਟਰਿੰਗ ਅਤੇ ਟੂਰਿਜ਼ਮ ਕਾਰਪੋਰੇਸ਼ਨ
- irctc full form in Bengali
ইন্ডিয়ান রেলওয়ে ক্যাটারিং অ্যান্ড ট্যুরিজম কর্পোরেশন
- BTC Full Form in Hindi l BTC,D.EL.ED क्या होता है पूरी जानकरी
- ARO की फुल फॉर्म क्या है? l ARO Full Form in hindi
- TV Full Form in Hindi l टीवी का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
निष्कर्ष
आज आपने सीखा IRCTC Full Form in Hindi क्या होता तथा आईआरसीटीसी का क्या कार्य है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे और अगर इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है