MPPSC Full Form in Hindi & English l MPPSC की जानकारी in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम MPPSC Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे? आज के समय में हर युवा एक सरकारी नौकरी की चाह रखता है जिसके लिए वह हाई स्कूल पास करते ही कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी में लग जाते है उन्ही कम्पटीशन एग्जामो में से एक एमपीपीएससी एग्जाम होता है

तो अगर आप भी इंटरनेट पर MPPSC के बारे में सर्च कर रहे है तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम MPPSC Ka Full Form, MPPSC की जानकारी in Hindi के साथ- साथ एमपीपीएससी से संबंधित संपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे

MPPSC Full Form in Hindi

MPPSC Full Form क्या होता है ? : MPPSC का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भी कहते है

MMadhya
PPradesh
PPublic
SService
CCommission

MPPSC क्या है

एमपीपीएससी एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है जिसके द्वारा स्टेट लेवल पर राज्य सरकार प्रशासनिक पद जो होते है जो राज्य सरकार के अंतर्ग्रत प्रशासनिक पद आते है जैसे – DSP,CM और डिप्टी कलेक्टर के पदों के लिए MPPSC के द्वारा भर्ती की जाती है

बात की जाए की अगर आप मध्य प्रदेश स्टेट से है तो आप MPPSC एग्जाम के लिए एलिजिबल है तो ऐसा नही है अगर आप other स्टेट से है और एमपीपीएससी देना चाहते है तो से सकते है।

MPPSC के लिया योग्यता ( Eligibility For MPPSC)

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है आपको बता दे की MPPSC एग्जाम के लिए कैंडिडेट का केवल ग्रेजुएट होना जरुरी है किसी भी विषय में तथा यह परीक्षा कॉलेज फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी दे सकते है

आयु सीमा (Age Limit)

एमपीपीएससी एग्जाम के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा परीक्षा के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा रिजर्व केटेगरी के उम्मीदवार SC/ST/OBC के लिए 3 से 5 की छूट दी जाएगी

शारीरिक योग्यता (Physical Test)

अगर आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम में वर्दीधारी पद के लिए सेलेक्ट हो जाते है जैसे Police,DSP के लिए तो भर्ती के लिए यह शारीरिक योग्यता पदों के अनुसार होना आवश्यक है

  • Male Candidate – 165 CM
  • Female Candidate – 155 CM

आरक्षण

आरक्षण की बात करे तो मध्य प्रदेश सेवा आयोग में अलग अलग प्रकार के पद होते है जिसके लिए आरक्षण भी अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है तो इसके लिए आप MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से आरक्षण की जानकारी प्राप्त कर सकते है

MPPSC कितने एग्जाम होते है?

अगर बात करे की MPPSC के द्वारा कौन से एग्जाम करवाए जाते है तो एमपीपीएससी के तहत निम्नलिखित प्रकार के एग्जाम होते जो इस प्रकार है

  1. स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन
  2. स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन
  3. स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन

इसके अलावा MPPSC द्वारा मेडिकल ऑफिसर के भी एग्जाम करवाए जाते है जिसमे MBBSC डॉक्टर,BMS डॉक्टर यूनानी और होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए भर्ती निकलती है

एमपीपीएससी सिलेबस क्या है? (MPPSC Syllabus in Hindi)

अगर बात करे एमपीपीएससी परीक्षा का सिलेबस क्या है? तो MPPSC के एग्जाम के अन्तर्ग्रत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम के 3 पैटर्न होते है

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Interview

1.Preliminary Exam – अगर बात करे प्रिलिमिनरी एग्जाम की तो प्रिलिमिनरी एग्जाम में 2 परीक्षा होती है

PatternExam MarksTiming
Paper lGeneral Studies 200 Marks2 Hour
Paper llGeneral Aptitude Test 200 Marks2 Hour

प्रिलिमिनरी एग्जाम को पास करने के लिए आपके पेपर फ्रिस्ट और पेपर सेकंड दोनो ही में न्यूनतम 40% अंक होना अनिवार्य है और अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते है जैसे SC/ST तो परीक्षा में आपको 30% की छूट दी जाती है और जब प्रिलिमिनरी एग्जाम क्लियर करते तब ही आप मैंस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते है

2. Mains Exam – अगर बात करे मैंस एग्जाम की तो मैंस एग्जाम में कुल 6 पेपर होते है

PatternExam MarksTiming
Paper l General studies 300 Marks3 Hours
Paper llGeneral studies300 Marks3 Hours
Paper lllGeneral studies300 Marks3 Hours
Paper lVGeneral studies200 Marks3 Hours
Paper VGeneral Hindi200 Marks3 Hours
Paper VIHindi Essay Writing100 Marks2 Hours

मैंस एग्जाम में कुल 6 परीक्षा होता है जिसमे से 4 पेपर जनरल स्टडीज के होते है जिसमे 3 पेपर 300 मार्क्स के होते है और 1 पेपर 100 मार्क्स का है और फाइफ में जनरल हिंदी 200 अंक का होता है तथा पेपर सिक्स आपका हिन्दी निबंध राइटिंग का होता है जो 100 अंको का होता है

प्रिलिमिनरी एग्जाम आपका ऑब्जेक्टिव टाइप होता है जिसमे आपको 4 ऑप्शन दिए जाते है और जो मैंस एग्जाम होता है वो रिटर्न एग्जाम होता है जिसको पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है

3. Interview – अगर बात करे इंटरव्यू की तो Interview कुल 175 अंको का होता है जिसमे आपका जो फाइनल सेक्शन होता है वो इंटरव्यू के बाद ही होता है अगर देखा जाए सिलेक्शन प्रोसेस की तो

Final Selection

Mains Exam1400
Interview175
Total1575

कुल 1575 अंको होता है जिसमे से आपका सिलेक्शन मैंस एग्जाम और इंटरव्यू के अंको के आधार पर किया जाता है इसमें जो प्रिलिमिनरी एग्जाम होता है वो क्वालीफाई होता है यानी मैंस एग्जाम के लिए आपको प्री एग्जाम को क्लियर करना होता है

अगर बात करे भाषा की तो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तो यह एग्जाम हिंदी तथा इंग्लिश दोनो ही भाषाओं में यह परीक्षा होती है

MPPSC में कौन कौन से पोस्ट होते है?

  • Deputy Collector
  • Superintendent of police
  • Assistant Commissioner of Cooperative
  • Assistant Registrar of Cooperative
  • Labour Officer
  • Chief Municipal Officer
  • Assistant Director
  • Chief Executive Officer (district Panchayat)
  • Block development Officer
  • Assistant Director Public Relations
  • Assistant Director Woman and Child Development
  • Child Development Project Officer
  • Area coordinator
  • Assistant jail Superintendent
  • Deputy Registrar
  • Cooperative inspector / Cooperative Extension officer
  • Transportation Sub inspector
  • Assistant labour Officer
  • District Registrar
  • Employment officer
  • Area Organizer (M.D.M)

ये सभी जितने पोस्ट है उन पदों पर एमपीपीएससी के द्वारा भर्ती कराई जाती है। तथा ऊपर जितने आपको स्टेट लेवल के एग्जाम आपको बताया है उन में से इन सभी पोस्ट पर भर्ती के लिए आपको State Service Examination को कंडक्ट करना होगा

MPPSC की सैलरी कितनी होती है?

अगर बात करे सैलरी की तो MPPSC अलग अलग पदों लिए अलग अलग होता है लेकिन एक अनुमान लगाया जाये तो एमपीपीएससी एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम वेतनाम 35000 से 80000 तक होता है यह सैलरी अनुभव तथा पद के अनुसार बढ़ता है

FAQS

  1. Q1.हर साल कितने लोग एमपीपीएससी का एग्जाम देते हैं?

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए हर वर्ष लगभग 3 से 4 लाख उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते है

  2. Q2. एमपीपीएससी का पूरा नाम क्या है?

    Madhya Pradesh Public Service Commission है जिसे हिंदी में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग भी कहते है

  3. Q3.एमपीपीएससी प्री में कितने पेपर होते है?

    एमपीपीएससी प्री में कुल 2 एग्जाम होते है Paper l और Paper ll दोनों ही परीक्षा 40 चालीस अंको के होते है जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है

  4. Q4. MPPSC के लिए कितने Attempt दे सकते है?

    MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम के लिए कोई Attempt निर्धारित नहीं किया गया MPPSC के लिए अंतिम आयु 40 वर्ष है तो उम्मीदवार 40 वर्ष तक MPPSC एग्जाम दे सकते है

निष्कर्ष

आज अपने सीखा MPPSC Full Form in hindi क्या होता है,MPPSC क्या है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी सभी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू इसलिए

आज के इस लेख में हमने आपके साथ MPPSC Ka Full Form क्या होता है Mppsc की जानकारी in hindi से जुडी अन्य जानकारी इस लेख में साझा की है

Leave a Comment