Neet full form in hindi l नीट परीक्षा क्यों शुरू किया गया

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम Neet full form in hindi के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी इंटरनेट पर नीट से सम्बंधित जानकारी सर्च कर रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए होने वाला है क्योकि आज के इस लेख में हम Neet क्या होता है तथा नीट कैसे करे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ इस लेख में शेयर करने वाले है

तो अगर आपका भी नीट से जुड़ा कोई प्रश्न है तो इस लेख को अंत तक पढ़े मेरा आपके वादा है की इस लेख के अंत तक NEET से जुड़े सवालों के जवाब आपके दूर हो जायेंगे

Neet full form in hindi

Neet full form (National Eligibilty Cum Entrance Test) जिसे हिंदी में राष्ट्रीय पद्रता प्रवेश परीक्षा कहते है यह परीक्षा साल में एक बार MBBS तथा B.DS कोर्स में एड्मिशन लेने के लिए होता है

Neet Kya hai

Neet जिसका फुल फॉर्म National Eligibilty Cum Entrance Test है ये भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स जैसे MBBS और B.DS में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम होता है

इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को इन कोर्स में एडमिशन मिल जाता है तथा NTA (National Testing Agency) Neet Exam को कंडक्ट करती है इसके तहत Neet परीक्षा दो लेवल पर होती है

UG और PG Neet एग्जाम में UG लेवल पर एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन लेने के लिएं एंट्रेंस एग्जाम होता है जबकि Neet में PG लेवल पर एमएस और एमडी जैसे कोर्स में एडमिशन के लिएं एंट्रेंस एग्जाम होता है ये एग्जाम हर साल देशभर में लगभग 500 से अधिक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए CBSE द्वारा आयोजित किया जाता है

Neet Exam Kyu Shuru Kiya gya

कई लोगो का ये सवाल रहता है की Neet Exam क्यू शुरू किया गया जबकि Neet Exam से पहले भी देश में एंट्रेंस एग्जाम हुआ करते थे तो इसका जवाब ये है की Neet Exam से पहले भारत में मेडिकल कोर्स

में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स 90 परीक्षाओं से गुजरना पड़ता था जिसको AIPMT तथा CBSE के द्वारा करवाया जाता था और हर स्टेट अपना अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम करवाता था तो इस स्तिथि में स्टूडेंट्स को लगभग 8 से 9 एंट्रेंस एक्जाम देने पड़ते थे जिससे न केवल उनको बहुत पढ़ना पड़ता था

बल्कि हर एग्जाम के साथ एंट्रेंस फीस और हर एग्जाम में अपेयर होने के लिए बहुत खर्चा भी हुआ करता था इसलिए खर्चे को हटाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को कम करने के लिए Neet एग्जाम को लाया गया।

नीट करने के फायदे

  • राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए Neet परीक्षा (Entrance Exam) एकमात्र साधन है
  • इस एग्जाम को पास करने के उपरांत स्टूडेंट्स बेतरीन से बेहरीन कोर्स में एड्मिशन ले सकता है
  • नीट एग्जाम कंडक्ट करने से स्टूडेंट्स का फ्यूचर सेक्योरे हो जाता है
  • इससे आप MBBS और B.DS जैसे कोर्स करके अच्छे डॉक्टर बन सकते है
  • Neet एग्जाम के लिए NTA आपको 8 अटेम्ट देने का अवसर देती है

NEET Eligibility Criteria 2022

Neet Exam Qualification – Neet Exam में बैठने के लिए स्टूडेंट 12वी पास होना चाहिए उसके साथ ही फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से अभ्यर्थी 50% अंको से पास होना चाहिए

Neet Exam Age limit – नीट एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स की आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के स्टूडेंट्स नीट एग्जाम दे सकते है

नीट का फॉर्म कब निकलता है

अक्सर स्टूडेंट का यह सवाल रहता है की नीट का फॉर्म कब निकलता है आपको बता दे की नीट एग्जाम फॉर्म साल में एक बार निकलता है और नीट का फॉर्म दिसंबर के महीने में NTA यानी (नेशनल Testing Agency) की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा जारी किया जाता है

NEET 2022 Application form fee (नीट फीस)

नीट फीस स्टूडेंट्स के कैटेगरी के अनुसार होता है और नीट द्वारा तीन कैटेगरी में नीट फीस को डिवाइड किया गया है

Category Application Fee
General Category 1500/-
General/OBC/EWS 1400/-
SC/ST/PWD/Transgendor 800/-

NEET Syllabus 2022 (Neet Exam Pattern)

आपको बता दे की सभी सवाल MCQ होते है यानी मल्टी चॉइस क्वेशन आपको 4 ऑप्शन दिए जायेंगे जिसने से एक ऑप्शन करेक्ट होता है और उसको आपको अपने मुताबिक पढ़कर जवाब देना है

विषय सवाल अंक
फिजिक्स 45 180
कैमेस्ट्री 45 180
बायोलॉजी 90 360
कुल अंक 180 720
Neet Exam में जितने भी सवाल पूछे जाते है वो सभी सवाल 4 अंको के होते जिसके लिए आपको कुल 180 मिनट यानि कि 3 घंटे होते है कुल 180 सवाल होते है जिसके लिए 180 मिनिट मिलते है मतलब हर सवाल पर आपको 1 मिनट मिलता है आपको बता दे की इस एग्जाम में नैगटिव मार्किंग होती है और ये एग्जाम ऑफलाइन मोड में होता है

NEET Exam Language (नीट एग्जाम भाषा)

नीट एग्जाम के लिए जब आप एप्लिकेशन फॉर्म भरते है उस वक्त ही आपको बता दिया जाता है तथा एप्लीकेशन फॉर्म पर भी इसकी जानकारी दी गई होती है Neet Exam Language कुल 11 भाषा में होता है

  • Hindi
  • English
  • Gujrati
  • Assamese
  • Bangali
  • Kannada
  • Marathi
  • Odia
  • Tamil
  • Telugu
  • Urdu

Neet Exam Centre

एग्जाम सेंटर की बात करे तो स्टूडेंट्स को अक्सर नीट एग्जाम परीक्षा स्थल के लिए कन्फूशन रहती है तो आपको बता दे की हिंदी ,इंग्लिश तथा उर्दू को छोड़कर जितने भी रीजनल भाषाएं है उनका एग्जाम सेंटर उसी स्टेट में पड़ेगा।

FAQs

Conclusion

आज आपने सीखा NEET Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू

इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।

और अगर आप हमें हमारे इस NEET से संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।

Leave a Comment