इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
OTT New Release: अगर आप इस सप्ताह कुछ अलग देखना चाहते हैं तो इस सप्ताह OTT पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्म रिलीज होने वाली है। यह वेब सीरीज मर्डर, क्राइम और सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है। इसमें आपको टॉप बॉय सीजन 3, हड्डी, आई एम ग्रुट सीजन 2 यह सभी फिल्में देखने को मिलेगी।
टॉप बॉय सीजन 3
यह वेब सीरीज 7 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है इसमें दो युवक सउदी और दुशाने की कहानी है। जिसे परखा जाएगा और बहुत ही शानदार होगा वह टॉप बॉय के तौर पर शासन कर सकता है।
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
द लिमिटेड मरमेड
आपको बता दे की यह बहुत ही शानदार मूवी है यह एक राजकुमारी जलपरी की कहानी है यह फिल्म 6 सितंबर 2023 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है।
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
हड्डी
इस फिल्म को 7 सितंबर 2023 को जी5 पर रिलीज किया जा चुका है यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म है जिसे देखने के लिए फेस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में ट्रांसजेंडर का भूमिका निभाया है। आपको बता दे की यह एक क्राईम थ्रिलर मूवी है।
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
इंसीडियस चैप्टर 3
इस वेब सीरीज को 5 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है। यह एक हॉरर टाइप सीरीज है। इसकी कहानी दिल दहला देने वाला है।
वर्जिन रिवर
वर्जिन रिवर इसका पांचवा सीजन है इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जा चुका है यह वेब सीरीज बहुत ही शानदार है यह एक सस्पेंस और फिनाले वाली सीरीज है।
स्पाई आप्स
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
यह फिल्म 8 सितंबर 2023 यानी कि आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी कहानी बहुत ही मजेदार है यह एक जासूसी से भरी कहानी है। इसमें अंदरूनी ताकत और शीत युद्ध की कहानी भी शामिल है।
बर्निंग बॉडी
इस फिल्म को 8 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। यह एक स्पैनिश थ्रिलर मूवी है जो की सच्ची घटना पर आधारित है यह एक पुलिस की कहानी है जिसकी जलाकर हत्या कर दी जाती है इसकी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है।
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
कुंग फू पांडा द ड्रैगन नाइट: सीजन 3
एनीमेशन पसंद करने वालों के लिए यह वेब सीरीज बहुत ही शानदार है इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जा चुका है। कुंग फू पांडा द ड्रैगन नाइट का यह तीसरा सीजन है। एक बार फिर वह दुनिया को बचाने निकला है यह एक जांबाज पांडा की कहानी है।
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?
आई एम ग्रुट सीजन 2
इस वेब सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर 6 सितंबर 2023 को रिलीज किया जा चुका है इसके किरदार को बहुत लोग पसंद करते हैं। ग्रुप गार्जियन का गैलेक्सी का यह लोकप्रिय किरदार है। इस बार वह अंतरिक्ष यान लेकर खुद को वातावरण के बीच पाता है।