OTT Releases 28 August: ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये शानदार वेब सीरीज

ओटीटी पर कई जबरदस्त फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अब लोग सिनेमाघर जाने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहते हैं। इसी को देखते हुए हम आपको हर वीक नई ओटीटी रिलीज (New OTT Release) की जानकारी देते हैं। वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए आने भी यह हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते द ट्रायल, कोहरा और इश्क-ए-नादान जैसी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। ये शो और मूवी डिज्नी हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं।

Lakhan Leela Bhargava

  • IMDb रेटिंग – 8.5
  • कहां देखें – जियो सिनेमा
  • स्टार कास्ट – रवि दुबे, सांविका, मोहित चौहान, अरिया अग्रवाल, सोनाली सचदेव, भुवनेश मान, अक्षय जोशी
  • रिलीज डेट – 21 अगस्त

Bro

  • IMDb रेटिंग – 7.9
  • कहां देखें – नेटफ्लिक्स
  • स्टार कास्ट – पवन कल्याण, साई धरम तेज, केतिका शर्मा, प्रिया प्रकाश वरियर
  • रिलीज डेट – 25 अगस्त

Bajao

  • IMDb रेटिंग – NA
  • कहां देखें – जियो सिनेमा
  • स्टार कास्ट – रफ्तार, तनुज विरवानी, साहिल खट्टर, साहिल वैद, आदिनाथ कोठारे
  • रिलीज डेट – 23 अगस्त

Ahsoka

  • IMDb रेटिंग – 8.6
  • कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • स्टार कास्ट – रोसारियो डॉसन, नताशा न्यू बर्डिजो
  • रिलीज डेट – 23 अगस्त

Ragnarok Season 3

  • IMDb रेटिंग – NA
  • कहां देखें – नेटफ्लिक्स
  • स्टार कास्ट – डेविड स्टैकस्टन, डेनू सुंथ, ब्योर्न सुंडक्विस्ट, जोनास स्ट्रैंड ग्रेवली, बेंजामिन हेलस्टेड
  • रिलीज डेट – 24 अगस्त

Aakhri Sach

  • IMDb रेटिंग – NA
  • कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • स्टार कास्ट – तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित
  • रिलीज डेट – 25 अगस्त

इन्हें आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं। वन पीस’ के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वन पीस 31 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। द व्हील ऑफ टाइम के पहले सीजन को प्राइम वीडियो पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के जरिए सभी का खूब मनोरंजन किया था। अब उनकी एक और वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार है। ‘स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी’ का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है।

Leave a Comment