PFI Full Form in Hindi l PFI क्या है? सम्पूर्ण जानकारी

PFI Full Form in Hindi हेलो दोस्तों आज के इस लेख में है PFI से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में साझा करने वाले है PFI क्या है PFI की स्थापना कब हुई PFI Full Form in Hindi PFI के लीडर का क्या नाम है आदि ये सभी जानकरी हम आपके इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानेंगे ताकि इस के विषय आपको कोई कन्फूशन न रह जाये

जब सिमी को बैन किया गया था तो उसके ज्यादातर लोगो ने मिलकर PFI का समूह बना लिया PFI ने मुस्लिमो को संगठित करने युवाओं को बरगलाने और उन्हे हथियारों और डिजिटल डोमरेशन की ट्रेनिंग देने का काम शुरू किया है पीएफआई पर आरोप है

की उसने केरल में सांप्रदायिक सियासत की सीपीएम और आरसीएम के कई वर्कर की हत्या में नाम आया 2012 में केरल सरकार ने हाई कोर्ट में एक हलकनामा दिया था जिसमे केरल की 27 सियासी हत्याओं में पीएफआई का हांथ था 2015 में पीएफआई के 13 सदस्यों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई PFI के कार्यकर्ताओं ने पैगंबर साहब के अपमान का आरोप लगाकर एक प्रोफेसर का हाथ काट दिया था कहा जा रहा है की PFI भारत को इस्लामिक मुल्क बनाना चाहता है और इसके लिए 2047 की डैड लाइन तय की गई है

आखिर PFI क्या है और PFI Full Form क्या है तो आइए जानते है PFI Full Form in hindi क्या है और कब सुर्खियों में आया

PFI Full Form in Hindi

PFI Full Form : Popular Front of india जिसे हिंदी में चरमपंथी इस्लामिक संगठन कहते है ये एक कट्टरवादी इस्लामी संगठन है जो इस वक्त करीब 23 राज्यो से ऑपरेट कर रहा है

PPopular
FFront
Iof india

PFI क्या है

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI एक ऐसा संगठन है जो अपने आप पिछड़ों को अल्पसख्यको और शोषितो की आवाज उठाने का दावा करता है बताया जा रहा है की इस संगठन की स्थापना सन् 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट यानी NDF के उतराधिकारी के रूप में हुई थी

इस संगठन की जड़े केरल के कालीकट में है और पीएफआई के सदस्य देश में कुल 23 राज्यो में स्थित है तथा PFI का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में है CA को लेकर इसी शाहीन बाग में लगातार प्रदर्शन चल रहा है एक मुस्लिम संगठन होने के नाते ज्यादातर इस संगठन की गतिविधियां मुस्लिमो के इर्द गिर्द ही घूमती है लेकिन PFI का दावा है की वो हर दलित शोषित और कमजोर की आवाज है

कब कब सुर्खियों में आया PFI?

संगठन PFI सन् 2006 में उस वक्त शुर्खियो में आया था जब दिल्ली के रामलीला मैदान में इनकी तरफ से नेशनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था 2012 में भी PFI पे बैन की मांग हुई थी केरल पुलिस ने PFI कार्यकर्ता के पास से बम हथियार और तमाम ऐसे दस्तावेज बरामत करने का दावा किया था जिनमे PFI अलकायदा और तालिबान का समर्थन करता नजर आ रहा था साथ ही संदिप्त साहित्य मिलने की भी बात की गई

पीएफआई (PFI) का लीडर कौन है?

पीएफआई की लीडर की बात करे तो PFI के लीडर का नाम : अबूबकर सिद्दीकी है जिन्होंने पीएफआई शुरू किया कहा जाता है की आरएसएस के नेता श्रीनिवास की हत्या के मामले में अबूबकर सिद्दीकी का हाथ है

पीएफआई PFI की स्थापना कब हुई?

जैसा की हम सब जानते है की इस वक्त देश में PFI संगठन जोरो से चर्चा में है तो आइए जानते है इसकी शुरुआत कब हुई पीएफआई (PFI) की स्थापना 22 Nov 2006 में NDF यानी नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के मुख्य समूह के तौर पर हुई थी तथा पीएफआई का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित है।

FAQs

  1. PFI full form in Tamil

    தீவிரவாத இஸ்லாமிய அமைப்பு

  2. PFI full form in Bengali

    চরমপন্থী ইসলামী সংগঠন

  3. PFI full form in Telugu

    తీవ్రవాద ఇస్లామిక్ సంస్థ

  4. PFI full form in Kannada

    ಉಗ್ರಗಾಮಿ ಇಸ್ಲಾಮಿಕ್ ಸಂಘಟನೆ

  5. PFI full form in Marathi

    अतिरेकी इस्लामिक संघटना होता है

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको PFI Full Form in Hindi पीएफआई क्या है व PFI स्थापना कब हुई इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर जरूर करें और अगर इस लेख सम्बंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment