स्टाफ सेलेशन कमीशन भर्ती l SSC Vacancy 2022 l SSC nic in 2022

SSC Vacancy 2022 कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) के तहत नए उम्मीदवारों के लिए जीडी कांस्टेबल के पदो पर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया

इच्छुक उम्मीदवार SSC.nic.in 2022 Apply Online के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों से यह निवेदन है की SSC Gd New Vacancy 2022-23 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – उम्र सीमा,योग्यता,चयन प्रक्रिया,सैलरी,महत्पूर्ण तिथि तथा सिलेशन प्रोसेस जैसी सभी जानकारी जिसके बारे में नीचे लेख बताया गया है उस जानकारी को विस्तारपूर्वक समझ लीजिए उसके पश्चात आवेदन करे।

SSC Vacancy 2022 Overview

Organization NameStaff Selection Commission (SSC)
Name of PostGd Constable
Total Vacancies75000
Application DateComing Soon
Mode of ApplyingOnline
GenderMale & Female
CategoryGovernment Job
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC Recruitment 2022 Eligibility Criteria

SSC GD 2022 Age Limit

  • कर्मचारी चयन आयोग मैं आवेदन करने के लिए वाले उम्मीदवार की उम्र सीमा 01 जनवरी 2022 से न्यूनतम 18 वर्ष तरह अधिकतम आयु 23 वर्ष तक जोड़ा जाएगा।
  • Age Relaxation – SC,ST,OBC, PWD उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी

Educational Qualification

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th पास किया होना चाहिए
  • अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC GD के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Staff Selection Commision 2022 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/ OBC100/-
SC,ST,PWDNIL

Important Documents

SSC GD New Vacancy 2022-23 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले से ही जरूरी दस्तावेज तैयार रखना आवश्यक है क्योंकि कई बार उम्मीदवारों को बहाली से बाहर इसलिए कर दिया जाता है क्योंकि उनके पास पूर्ण दस्तावेज नहीं होते है इसलिए आपको नीचे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्ट विस्तारपूर्वक दी गयी है जिसको पढ़कर आप आपकी लिस्ट को पूरा करे और अगर इनमे से कोई दस्तावेज आपके पास नही है तो उसे बनवा ले।

  1. 10वी कक्षा प्रमाण पत्र क्योंकि उम्मीदवार की जन्मतिथि इसी पर निर्धारित है
  2. तहसीलदार द्वारा दिया गया जाति प्रमाण पत्र
  3. राज्य निवास प्रमाण पत्र
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. 10वी तथा 12वी कक्षा मार्कशीट, सर्टिफिकेट
  6. स्कूल तथा कॉलेज द्वारा दिया गया चरित्र सर्टिफिकेट
  7. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ,
  8. पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर इत्यादि

SSC Gd Vacancy in Hindi : Salary

SSC GD recruitment 2022 के अनुसार उम्मीदवार की शुरुआती वेतनाम 21,700/- से 69,100/- होगी।

SSC GD selection process 2022

SSC Recruitment 2022 के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन 5 स्टेप मैं होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल एफ्फिसिएंट टेस्ट
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट
  • मेडिकल एग्जामिनेशन
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

SSC GD 2022 Exam Patten

SubjectQuestionMarksTimming
General Reasoning2525
General Knowledge & General Awareness252590 Minutes
Elementary/Mathematics2525
English /Hindi2525
Total10010090 Minutes

Physical Test

GenderRunningHeightChest
Male1.6 Km in 8.5 Minutes17050
Female5 Km in 24 Minutes157

How To Apply For SSC GD New Vacancy 2022

  • एसएससी रिक्रूटमेंट 2022 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SSC GDकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए Click here
  • SSC Notification 2022 को ध्यानपूर्वक पढ़े
  • अब आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आप एप्लिकेशन फॉर्म मैं पूछी गई सभी जानकारी को पूरा भरे।
  • फॉर्म मैं मांगी गई अवश्य डॉक्यूमेंट को अपलोड करे
  • अब अपनी काटोगेरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करे
  • अंत मैं फॉर्म सबमिट करने से पहले आप आवेदन पत्र को पुण्यता जांच के लिए पश्चात फॉर्म सबमिट करे।

निष्कर्ष

SSC Vacancy 2022 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख मै साझा की गयी है तथा अन्य जानकारी के लिए SSC Recruitment 2022 Notification PDF को अवश्य पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिया गया है तथा इस लेख को अपने दोस्तों और भाई बहन के साथ जरूर शेयर करे जिससे जॉब मिलने मै उनकी मदद हो सके

Leave a Comment