इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई है ये 5 Top Movies और Webseries, क्या आपने देखी?

दोस्तों आपका मनपसंद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन नए-नए कंटेंट तैयार कर रहे हैं और इस सप्ताह रिलीज भी किए जाएंगे। अगर आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस या मिस्त्री कुछ भी पसंद हो तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ नया मौजूद जरूर होता है।

ऐसे बहुत सारे ओटीटी कंटेंट है जो इस सप्ताह रिलीज हुए हैं जिसमें हड्डी, द लिटिल मरमेड, जेलर, बर्निंग बॉडी, सिटिंग इन बर्स विथ केक को शामिल किया गया है। यह मूवीस अमेजॉन प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म पर सरिता किए जाते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस सप्ताह के कुछ जबरदस्त ओटीटी रिलीज पर ध्यान देते हैं।

Jailer

इस फिल्म को Nelson Dilipkumar द्वारा लिखा गया है और डायरेक्ट किया गया है। जेलर जैसे मूवीस में सुपरस्टार रजनीकांत की एक तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी मूवी है। यह कहानी एक रिटायर्ड जेलर की है जो अपने परिवार के साथ एक साधारण सा जिंदगी बीतता है।

लेकिन इस कहानी में सनकी गैंगस्टर उसके बेटे अर्जुन का मर्डर कर देता है। यह स्थिति टाइगर को तलाश करने पर जाने के लिए मजबूर कर देते हैं। इस प्रकार पीछा करना उसे एक मुश्किल और चुनौती वाली स्थिति में डाल देता है। जहां पर एक चौका देने वाला सरप्राइज इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Haddi

यह एक ड्रामा मूवी है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ट्रांसजेंडर महिला का भूमिका निभाया है। हड्डी अपराधी की एक गैंग में शामिल होने के लिए अपने होमटाउन इलाहाबाद से दिल्ली की ओर चला जाता है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ता है।

प्रमोद इस गैंग का हेड है जो एक पावरफुल गैंग स्टार से एक नेता बन जाता है। प्यार और असली पहचान की तलाश करने के साथ ही हड्डी एक चीज को भी प्रेरित करती है वह है बदला। इस फिल्म को अक्षत अजय शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं यह बहुत ही शानदार फिल्म है।

Burning Body

बर्निंग बॉडी क्राईम ड्रामा की एक वेब सीरीज है और यहां स्पेनिश भाषा की है। यह सच्ची घटनाओं से बहुत-प्रो है। इस वेब सीरीज में Pedro नाम की पुलिस ऑफिसर की मर्डर की इन्वेस्टिगेशन की जाती है जिसकी जली हुई शरीर शरीर Barcelona के पास Foix Reservoir मैं एक जली हुई कार के ट्रंक में पाया जाता हैं।

दो प्राइम सस्पेक्ट इस इन्वेस्टिगेशन में निकाल कर सामने आते हैं जिसमें एक Rosa का पिछला पार्टनर Albert Lopez है और दूसरा Pedro की गर्लफ्रेंड Rosa Pearl है। इसके आगे और इन्वेस्टिगेशन की जाती है जिसमें धोखाधड़ी, कई सारे झूठ, हिंसा और कई कड़वे सच सामने आते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है।

Sitting in Bars With Cake

यह एक इमोशनल ड्रामा मूवी है जो Audrey Shulman की कूकबुक पर आधारित है। यह कहानी दो बेस्ट फ्रेंड Corinne और Jane के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें Jane बहुत ज्यादा शर्मीली होती है वहीं Corinne बहुत ही एक्स्ट्रोवर्ट है जो चाहती है कि उसकी सबसे बेस्ट फ्रेंड नए लोगों से मिले और अपने अंदर कॉन्फिडेंस बनाए।

यहां तक कि उसे केक बनाने और उसे बार में लाने के लिए काफी ज्यादा मजबूर करने का प्लान भी बनती है ताकि उसकी बेस्ट फ्रेंड Jane अनजान लोगों के साथ भी अच्छे से घुल मिल सके। दोनों बेस्ट फ्रेंड के लिए केक बैरिंग बहुत ही अच्छी चल रही होती है। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

The Little Mermaid

यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक मूवी है यह फिल्म एक Ariel नाम की एक छोटी मरमेड के साहस पर आधारित है। जो Merfol के राजा King Triton की सबसे छोटी और सबसे खुशनुमा बेटी है। जिस इंसानों से बात करना मना होता है उन्हें इंसानों की तरफ वह आकर्षित हो जाती है।

लेकिन एरियल अपने एडवेंचरस और उत्साही नेचर के कारण बार-बार इंसान को देखने के लिए जमीन पर आती रहती है। लेकिन इस प्रकार से उनका जमीन पर बार-बार आना उसकी पूरी जिंदगी को बदल देता है जानिए कैसे अभी आप इस फिल्म को देखकर जा सकते हैं इस मूवी को आप disney+ हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Comment