TV Full Form in Hindi l टीवी का हिंदी में क्या अर्थ होता है?

आज के इस लेख में हम TV Full Form in Hindi से सम्बंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे आज साल 2022 चल रहा है आज के समय में बहुत से टीवी के बारे में जानकारी है परन्तु कुछ लोग ऐसे भी है जिनको पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है तो आज का यह लेख उन सभी लोगो के लिए होने वाला है

क्या आप भी इंटरनेट पर टीवी का फुल फॉर्म से सम्बंधित जानकारी या टीवी से जुड़े प्रशनो के उतर सर्च करते हुए हमारी वेबसाइट पर आये है तो अगर आप टीवी से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर आये है तो स्वागत है आपका वेबसाइट पर

आज हम जानेंगे TV Ka Full Form क्या है TV को इंग्लिश में क्या कहते है, टीवी का अविष्कार किसने किया,भारत का पहला टीवी चैनल कौन सा है,तथा दुनिया में सबसे बड़ी टीवी कौन सी है ये सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार पूर्वक जानेंगे

यह भी पढ़े : RPM Full Form in hindi l RPM का फुल फॉर्म क्या होता है

TV Full Form in Hindi

TV का फुल फॉर्म Television होता है जिसे हिंदी में दूर का दर्शन कराने वाला यंत्र यानिकि दूरदर्शन कहा जाता है

TTele
VVision

TV Full Form in English (टीवी का फुल फॉर्म इंग्लिश में)

टीवी यानिकि दूरदर्शन को इंग्लिश में Television कहा जाता है

टीवी का आविष्कार कब और किसने किया था?

टीवी का अविष्कार john logie braid ने 26 जनवरी 1926 को किया था ये दुनिया का पहला ब्लैक एंड वाइट टीवी था जॉन से पहले बहुत से इंजीनियर्स ने भी कोशिश की लेकिन सफलता केवल जॉन को ही मिली

जॉन लोगी पिक्चर को इकठा करके मूविंग ऑब्जेक्ट बनाना चाहते थे और उसको प्रसार करना चाहते थे जिसके लिए जॉन दिन रात एक कर दिया था टीवी बनाने के लिए दर्सल जॉन एक प्रोजेक्टर बनना चाहते थे

वो चाहते थे की वो इस चीज को संभव कर सके और कहते है न जब किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश करती है तो ऐसा ही हुआ। 26 जनवरी 1926 वो तारीख है

जिस दिन जॉन ने इस प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक पूरा किया और पहला टीवी शो प्रसार किया गया जिसको BBC चैनल के द्वारा टीवी पर प्रसारित किया गया

अगर बात करे टेलीविज़न प्रसारण की तो सन 1970 तक दुनिया भर में केवल ब्लैक एंड व्हाइट टीवी ही चलता था लेकिन 1972 के अन्त तक कलर टीवी ने बाजार में अपनी जगह बना ली

और भारत में पहला टेलीविज़न प्रसारण 1975 हुआ था जो की ब्लैक एंड वाइट प्रसारण था उसके बाद 1982 में भारत में कलर टीवी का प्रसारण शुरू हुआ

दुनिया का सबसे पहला रिमोड कंट्रोल टीवी Zenith कंपनी ने सन् 1950 में बनाया था ये रिमोड कंट्रोल टीवी वायर के साथ जुड़ा हुआ था पहले टीवी में जेकोड रेड ट्यूब सीआरडी का इस्तेमाल होता था जिसकी वजह से यह बड़े बक्से के आकर का काफी भारी टीवी होता था

मगर आज के समय में टीवी में LCD,LED, Plasma के स्क्रीन होते है जो पहले होने के साथ साथ देखने में काफी आकर्षित लगते है

टीवी का अविष्कार क्यो हुआ

टीवी का अविष्कार john logie braid ने 26 जनवरी 1926 किया था जिनका मकसद पिक्चर को इक्कठा करके मूविंग ऑब्जेक्ट बनाना था और उसको प्रसार करना था इस उद्देश्य से जॉन लोगी ने टेलीविजन का अविष्कार किया था

यह भी पढ़े : Dear Meaning in Hindi (डियर शब्द का अर्थ क्या है?) l Dear Full Form in Hindi

टीवी पर सबसे पहले कौन सी चीज दिखाई गई थी

अपोलो 11 मिशन पहला टेलीविजन प्रोग्राम था जिसे सन् 1969 में प्रसारित किया गया था और अपोलो 11 मिशन को लगभग 600 मिलियन लोगो ने देखा था

दुनिया का सबसे पहला टीवी विज्ञापन किस कंपनी का था ? और कितने समय का था?

दुनिया का सबसे पहले टेलीविजन विज्ञापन 1 जुलाई सन् 1941 में अमेरिका में किया गया था यह विज्ञापन 20 सेकंड का था जो बुलोवा घड़ी का था। और पहली कार का विज्ञापन सेघुल का था

TV Full form Different Category

TV full form in medical in hindi (टीवी फुल फॉर्म इन मेडिकल)

मेडिकल लाइन में टीवी का फुल फॉर्म Tidal Volume होता है। जिसका अर्थ फेफड़ो के अंदर बाहर स्थानांतरित होता है

CCTV फुल फॉर्म इन हिंदी (सीसीटीवी का फुल फॉर्म)

Cctv फुल फॉर्म इन हिंदी सीसीटीवी का फुल फॉर्म Closed-Circuit Television है जिसे हिंदी में बंद परिपथ दूरदर्शन कहते है

FAQs

Q1. भारत की टीवी कंपनी कौन सी है

आज के समय में भारत बहुत कंपनी है जो टेलीविजन बनाती है जिनमे से कुछ मशहूर कंपनिया है जैसे : Samsung,LG, Panasonic, Sony, Philip,MI,BPL,Haier,Sansui, Micromax,Onida

Q2. भारत में टीवी की शुरुआत कब से हुई

भारत में टेलीविजन का सबसे पहला प्रसारण दिल्ली में 15 सितंबर 1959 में हुआ था

Q3. भारत का पहला टीवी चैनल कौन सा है

भारत का सबसे पहला दूरदर्शन टीवी चैनल है जिसे सन् 1959 में लॉन्च किया गया था उस समय दूरदर्शन का नाम टेलीविजन इंडिया में हुआ करता था जिसके बाद 1975 में इसका नाम बदल कर दूरदर्शन कर दिया गया

Q4. दुनिया में सबसे बड़ी टीवी कौन सी है

दुनिया का सबसे बड़ा टीवी Panasonic कंपनी का प्लाज्मा टीवी है

Q5. TV Full Form in Biology in hindi

TV का फुल फॉर्म Biology में Tricuspid Valve होता है

निष्कर्ष

आज अपने सीखा TV Full Form in hindi क्या होता है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा

मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू इसलिए

आज के इस लेख में हमने आपके साथ TV Ka Full क्या होता है टीवी का अविष्कार किसने किया तथा टीवी से जुडी अन्य जानकारी इस लेख में ,साझा की है

Leave a Comment