नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम VDI Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी वीडीआई से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की वीडीआई क्या होता है,VDI Full Form in Hindi या VDI Ka Full Form क्या होता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होने वाला है
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके साथ वीडीआई से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक इस लेख में साझा करने वाले तो अगर VDI से जुड़ा आपका भी कोई सवाल है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। मेरा आपसे वादा है इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपके वीडीआई से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपके दूर हो जायेंगे
VDI Full Form
आप जब भी कभी कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने जाते है तो कंप्यूटर खरीदने के बाद सबसे पहले उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करवाते है लेकिन अगर आपको एक कंप्यूटर में एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल यूज करना है तो उसके लिए VDI की जरूरत पड़ती है
तो क्या आप जानते है की वीडीआई क्या होता या VDI का फुल फॉर्म क्या होता है। अगर नही पता तो आज का यह लेख आपके लिए होने वाला है।
VDI Full Form in Hindi
VDI Ka Full Form : Virtual Desktop Infrastructure होता है जिसे हिंदी में वर्चुअल डेस्कटॉप इंफ्रास्ट्रक्चर ही कहते है
V | Virtual |
D | Desktop |
I | Infrastructure |
वीडीआई क्या है? (What is VDI)
VID यानि वर्चुअल डेस्कटॉप इंफ्रास्ट्रक्चर यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम अपने CPU के वातावरण को ऑन प्रिमाईसेस या क्लाउड पर केंद्रीकृत सर्वर से होस्ट कर सकते है
मतलब जब हम कंप्यूटर खरीदते है तो हमारा सबसे पहला काम होता है अपने कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करवाना ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद हम दूसरे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते है जैसे : गेम,एप्लीकेशन या वेब ब्राउजर बिना ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किए हम उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते
यानी इस हार्डवेयर में एक बार में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो पता हैं अगर आप दो ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करेंगे तब भी एक ही चलेगा आपको दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल बंद करना होगा लेकिन अगर आप एक बार में एक से ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल इस्तेमाल करना चाहते है
तो आपको वर्चुअल डेस्कटॉप इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करना पड़ता है। यानी जब आप (VDI) वर्चुअल डेस्कटॉप इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करते है तब आप एक बार में एक हार्डवेयर यूनिट में एक CPU में एक से ज्यादा ऑपरेशन सिस्टम चला पाते है
VDI के अन्य फुल फॉर्म्स
- Verein Deutscher Ingenieure
- Variable Direct Injection
- Vidalia Regional Airport
- Vermont Diabetes Information System
- Voluntary Disclosure of Income Scheme
FAQs
निष्कर्ष
आज आपने सीखा VDI Full Form in Hindi क्या होता तथा इसका क्या अर्थ है में उम्मीद करता हु की इस लेख बताई गयी जानकारी आपके लिए मददगार होगी आशा है की आप इस लेख में जिन प्रशनो के उत्तर जानने के लिए आये थे उन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिला होगा
मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है आप जिस उम्मीद से हमारे लेख पर आते है जिन सवालों के जवाब जानने के लिए आते है वह सभी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक बता सकू
इसलिए आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा हमें जरूर बताएं।
और अगर आप हमें हमारे इस VDI से संबंधित आर्टिकल पर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार बेसब्री से रहेगा।