वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 2023 Me Best Video Banane Wala App

Video Banane Wala App: नमस्कार दोस्तो आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है, Video Banane Wale Apps के बारे में। दोस्तो आज के समय में हम मोबाइल फोन के मदद से ही हाई क्वालिटी में video editing कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे कई video editing apps आ गए है।

जो आपके फोटो और वीडियो को एकदम प्रोफेशनली एडिट कर सकते है। इन ऐप्स की मदद से आप वीडियो एडिटिंग, शॉर्ट वीडियो मेकिंग, फोटो वीडियो शूटिंग करना और यह तक की इन ऐप्स की मदद से आप शॉर्ट फिल्म की शूटिंग और उनकी एडिटिंग भी कर सकते है। 

दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप कंप्यूटर से की जाने वाली वीडियो एडिटिंग से भी अच्छी वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे। इस ब्लॉग पोस्ट में हमने वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। दोस्तो आप वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट से पा सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

10 video banane wala apps

दोस्तो अगर आप एक यूट्यूब वीडियो क्रिएटर है या फिर शॉर्ट वीडियो क्रिएटर है। आप को एक अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत तो पड़ती ही है। आप की सभी जरूरत के बारे में जानकर और आपकी एक वीडियो क्रिएटर के तौर पर पड़ने वाली सभी चीजों और परेशानियों को पता

करके हमने आपके लिए अपने इस पोस्ट में 10 ऐसे मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप्स लेकर आए है। जो आपके सभी जरूरतों को पूरा करते है। इन सभी 10 video editing apps के बारे में हमने यहा पर विस्तार से जानकारी दी है।दोस्तो हमने अपने पोस्ट

10 video banane wale ऐप के बारे में जानकारी दी है। आप इन सभी ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी और इनको डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यह से पा सकते है।

1.Canva – Online editingCanva

एक ऐसा मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो इसके यूजर्स को कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियो बनाने की अनुमति देता है। Canva का इंटरफेस बहुत ही सिंपल और यूजर फ्रेंडली है। दोस्तो canva ऐप में आप अपने विडियोज को बहुत ही खूबसूरत बना सकते है।

आप इस ऐप में अपने वीडियो के साथ टेक्स्ट, फोटो, और गानों को लगा सकते है। इसके साथ ही आप Canva ऐप में बहुत सारे फिल्टर और थीम का इस्तेमाल कर के अपने वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते है। इन सब चीजों के अलावा भी Canva बहुत सी ऐसी चीजे देता है जो इसको वीडियो क्रिएटर्स के लिए बहुत ही खास बनाता है।

App name Canva
Downloads 100 million
App size 19 mb
App rating 4.5/5

2.InShot Editor

दोस्तो अगले नंबर पर वीडियो एडिटिंग के लिए जिस ऐप का नाम आता है उसका नाम है InShot Editor. यह ऐप वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में एक बहुत ही मशहूर है। दोस्तो इस ऐप को बहुत ही प्रोफेशनल लोग यूज़ करते है। और इसके जरिए अपने वीडियो को बहुत ही खूबसूरत बनाते है।

अगर बात करे इस ऐप के फीचर्स की तो दोस्तो इसका इंटरफेस बहुत ही शानदार है और इसमें आपको बहुत वीडियो एडिटिंग टूल्स देखने को मिल जायेगे। InShot वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको Mp4 और Gif जैसे विभिन्न फार्मेट में वीडियो export करने की सुविधा मिलता है,

जिसके मदद से आप उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप अपने विडियोज को डायरेक्ट YouTube पर अपलोड भी कर सकते है। InShot Editor ऐप के फीचर्स

InShot Editor ऐप के फीचर्स

  • वीडियो के अंदर म्यूजिक को जोड़ सकते है।
  • ढेरो वीडियो फिल्टर और इफेक्ट
  • वीडियो ट्रांजिशन ( दो वीडियो को एक साथ जोड़ना)
  • Text और स्टीकर को जोड़ना
  • प्रोफेशनली फोटो एडिटर और कोलेज मेकर
  • शेयर करने में आसान
App name Inshot editor
Downloads 500 मिलियन
App size 46 एमबी
App rating 4.6/5

3.Power director – best editing app

दोस्तो Power director ऐप विडियो एडिटिंग करने के सबसे बेहतर और लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। दोस्तो अगर आप यूट्यूब या फिर किसी और सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो अपलोड करते है तो आपको Power director ऐप का इस्तेमाल अपने वीडियो को एडिट करने के लिए जरूर करना चाहिए।

दोस्तो अगर बात करे Power director ऐप के फीचर्स को तो आप इसके अंदर अपने विडियोज को 4k तक में एडिट कर सकते है। इसके अलावा ये आपको वीडियो ट्रिम करने का फीचर भी देता है। इसके अलावा यह आपको ढेरों फिल्टर्स और थीम देता है जो आपके वीडियो को एक एक प्रोफेशनल लुक देता है।

App name Power director
Downloads 100 मिलियन
App size 100 एमबी
App ratinge 4.4/5

4.GoPro myk

दोस्तो GoPro myk app उन चुनिंदा ऐप्स में से एक है जो आपको फ्री में प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग फीचर देता है। दोस्तो आप लॉन्ग यूटयूब वीडियो बनाते हो या फिर शॉट्स वीडियो बनाते हो। GoPro ऐप आपको सभी तरह के विडियोज को आसानी से कुछ सी समय में बनाने की सुविधा देता है।

दोस्तो GoPro myk ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई प्रोफेशन वीडियो एडिटर भी होने की जरूरत नही है। इसमें मौजूद फीचर्स जैसे फिल्टर, कंट्रास्ट, शैडो, फ्रेम्स, जैसे टूल्स की मदद से आप आसानी से अपने विडियोज को एडिट कर सकते है। इसके अलावा ये ऐप बिलकुल फ्री है

और इसमें आपको वाटरमार्क की भी परेशानी नही होती है। इसमें आपको ढेरों कॉपीराइट फ्री म्यूजिक मिलेगा जो आपके वीडियो को बहुत ही शानदार बना देगा।

App name  Go pro myk
Downloads 100k
App size 57 एमबी
App rating  3.5/5

5.Kinemaster – Editors choice

दोस्तो अगर आपने कभी भी वीडियो एडिटिंग की है या कभी भी मोबाइल एडिटिंग ऐप्स को गूगल पर सर्च किया है तो आपने kinemaster app का नाम जरूर सुना होगा। यह ऐप लोगो के बीच वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है और एक बहुत ही बेहतरीन और विश्वनीय ऐप है।

दोस्तो अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसके अंदर आपको ढेरों वीडियो एडिटिंग टूल्स और फिल्टर मिल जायेगे जो आपके वीडियो को एक प्रोफेशनल लुक दे देंगे। इसके अंदर आप अपने विडियोज को 4k में सेव कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको कई मल्टीपल लेयर का ऑप्शन भी मिलता है।

इसके अलावा आप अपने विडियोज में कलर एडजस्टमेंट भी कर सकते है। जो चीज इसको बाकी वीडियो एडिटिंग ऐप्स से अलग बनाती है वो है इसका voice changer और sound effects का फीचर। इसी वजह से आप इसमें अपने विडियोज के ऊपर आप डायरेक्ट वॉइस ओवर भी कर सकते है। इसके अलावा आप अपने वीडियो में फोटो, टेक्स्ट और इमोजी और स्टिकर्स को लगा सकते है।

App name Kinemaster
Download 100 मिलियन
App size 70 एमबी
App rating 4.3/5

6.FilmoraGo

दोस्तो FilmoraGo ऐप आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप हो गया है। इसके अंदर के फीचर्स लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। दोस्तो FilmoraGo का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है।

और इसका इस्तेमाल भी बहुत आसान है दोस्तो इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रोफेशनल और बिगिनर्स दोनो ही इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है। दोस्तो Filmorago आपकों डायरेक्ट अपने ऐप से दूसरे सभी सोशल मीडिया साइट और यूट्यूब पर डायरेक्ट शेयर का फीचर देता है।

इसके अलावा आपको ये बहुत सारे शानदार फिल्टर्स भी देता है। अगर आप filmorago का VIP मेंबरशिप लेते है तो आपको इसके वातरमार्क से भी छुटकारा मिल जाएगा। Filmorago के सभी फीचर्स को हम ने यह पर बताया है।

  • Filmorago में आपको keyframe animation मिलेगा। जिसके मदद से आप अपने वीडियो के डायरेक्शन, स्पीड और ओरिएंटेशन को आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
  • Filmorago में आपको 1000 से ज्यादा फ्री डिफरेंट स्टाइल का म्यूजिक मिलेगा। जो आपके वीडियो को और खूबसूरत बना सकता है।
  • Filmorago आपको आपके वीडियो का म्यूजिक हटाने और आपको उसके उपर वाइस ओवर करने का फीचर देता है।
  • इसके अलावा ब्लर्ड बैकग्राउंड, डिस्टर्बिंग बैकग्राउंड वाइस और ऑडियो वीडियो एडस्टमेंट का फीचर भी filmorago देता है।
  • Filmorago आपको अपने विडियोज को प्रोफेशनली ट्रांजिशन का भी फीचर देता है।
App name FilmoraGo
Downloads 50 million
App size  80 mb
App rating 4.7/5

7.Filmmaker Pro

दोस्तो वीडियो एडिटिंग के लिए Filmmaker Pro ऐप बहुत शानदार ऐप है। इस के प्लेस्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है इसके अलावा इसके लाखो डेली यूजर्स भी है। दोस्तो वीडियो एडिटिंग के लिए आपको Filmmaker में टाइम लाइन मिलती है।

जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को पार्ट पार्ट में कट भी कर सकते है। दोस्तो इसके अलावा अगर आपके वीडियोज में कुछ ऐसी बैकग्राउंड साउंड आ रही है जो आपको नही पसंद या फिर अपने वीडियो के किसी पार्ट में से आवाज को हटाना चाहते है तो ये आप कर सकते है।

दोस्तो अगर बात करे फिल्ममेकर ऐप के इंटरफेस की तो वो बहुत आसान है। इसको खोलते ही आपको सभी फीचर्स और टूल सामने ही मिलेंगे, और बाकी के फीचर आपको टाइमलाइनर में मिलेंगे।

  • आप अपने वाइस को ट्रिम करने के अलावा इसमें अपने ऑडियो को लगा भी सकते है। इसके साथ ही इसमें आप अपने बनाए हुए वीडियो पर वाइस ओवर भी कर सकते है।
  • आपको Filmmaker Pro में वीडियो एडिटिंग के बहुत से टूल्स मिलेंगे जैसे split, trim, cut, chroma, background adjust tool इत्यादि।
  • film maker pro में आपको बहुत सारे filter, theme, sticker इत्यादि देखने को मिलेंगे।
  • अनवांटेड बैकग्राउंड साउंड रिमूवर
App name Filmmaker Pro 
Downloads 10 million
App size 25 mb
App rating 4.7/5

8.Video Editor and maker video show

दोस्तो वीडियो एडिटर इंडिया में इस्तेमाल किया जाने वाला बहुत ही पुराना और फेमस वीडियो एडिटिंग ऐप है। दोस्तो अगर आपके फोन में स्टोरेज कम है या फिर आपका फोन कम रैम वाला फोन है।

तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इसका साइज महज 40 एमबी का है। दोस्तो साइज में कम होने के बावजूद इसके फीचर्स किसी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप से कम नही है। दोस्तो आप इस ऐप की मदद से भी अपने वीडियो और फोटोज को शानदार तरीके से एडिट कर सकते है।

दोस्तो यह ऐप वैसे तो बिलकुल फ्री है और इसके सभी फीचर्स को आप बिना किसी को पैसे दिए इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तो अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको अपनी वीडियो को ट्रिम करना,

वीडियो के अंदर फोटो एड करना, विडियोज को वर्टिकल, होराइजंटल, और स्क्वायर साइज के वीडियो बनाना इसके अलावा आप अपनी वीडियो में वाइस ओवर भी कर सकते है। इसके कुछ अन्य फीचर्स जैसे वीडियो रोटेट, सबटाइटल्स, फिल्टर और रिवर्स है।

App name  Video editor
Downloads 100 million
App size 42 mb
App rating 4.4/5

9.Glitch video editor

दोस्तो Glitch video editor एक शानदार का वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल बहुत से यूट्यूब और शॉट्स क्रिएटर अपने विडियोज को एडिट करने करने के लिए कार्य है।

दोस्तो इसके अंदर आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे जो आपके विडियोज को एक प्रोफेशनल वीडियो में बदल देंगे। लेकिन इसके लिए आपको इसके फीचर्स को खरीदना होना। दोस्तो फीचर खरीदने के अलावा आप इसका प्राइम मेंबरशिप भी खरीद सकते है जो की 350 rs महीना है।

इसके अलावा आप इसका लाइफटाइम मेंबरशिप भी ले सकते है जिसकी कीमत है 3100 rs। दोस्तो इसके फीचर्स की बात करे तो इसके अंदर बहुत से ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो इस ऐप को सच में एक प्रो वीडियो एडिटिंग ऐप बनाता है। इसके अंदर आपको pro ट्रांजिशन या फिर ये कहे की टेक्स्ट एनिमेशन,

इसके अलावा प्रो टेक्स्ट ग्लिच टूल दोस्तो इस टूल की मदद से आप अपने वीडियो के सबटाइटल और टाइटल के रंग को अपने हिसाब से डिसाइड का सकते है। इसके अलावा आपको इसमें

4K वीडियो सपोर्ट, प्रो वीएफएक्स एडिट, एड म्यूजिक, इत्यादि दोस्तो इस ऐप के बेसिक फीचर्स में आपको बहुत से फ्री तो यूज टूल भी मिल जायेगे। जिनके मदद से आप अपने वो एडिट कर सकते है।

App name  Glitch video editor 
Downloads 50 million
App size  20 mb
App rating 4.4/5

10. Androidvid

दोस्तो androidvid ऐप में आपको ढेरों ऐसे टूल्स और फीचर्स मिलेंगे जो आपके वीडियो को अमेजिंग बना सकते है। इसके अंदर आप हाई क्वालिटी वीडियो को एडिट कर सकते है

और उसको एचडी में सेव भी कर सकते है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बहुत अच्छा है। दोस्तो अगर बात करे Androidvid ऐप की फीचर्स की तो इसमें आपको ढेरों फीचर्स मिलेंगे जो ऐसे है।

  • वीडियो ट्रिमिंग, वीडियो कटर और वीडियो मर्जर( वीडियो को जोड़ना)
  • एड म्यूजिक टू वीडियो ( वीडियो में म्यूजिक लगाना)
  • वीडियो के अंदर इमोजी, स्टीकर, टेक्स्ट और वाटरमार्क लगाना।
  • फोटो कोलाज मेकर और फोटो ग्रिड बनाना।
  • फोटो स्लाइड शो वीडियो बनाना।
  • ढेरों फिल्टर्स और इफेक्ट्स वीडियो से एमपी3 ऑडियो बनाना।
  • वीडियो रिवर्स फीचर्स
App name  Androidvid
Downloads 50 मिलियन
Size 28 एमबी
App rating 4/5

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमने video banane wala app के बारे मे बात की है। इसके अंदर हमने आपको 10 video editing apps के बारे में पूरी जानकारी दी है इसमें हमने वीडियो एडिटिंग ऐप्स से जुड़े सभी फीचर्स, इन ऐप्स को डाउनलोड करने का तरीका, ऐप्स की साइज, ऐप्स की रेटिंग,

ऐप्स को डाउनलोड करने का तरीका, ऐप्स को इस्तेमाल करने का तरीका इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी दी है। दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसको आप अपने जानने वाले के साथ जरूर शेयर करिएगा। और अगर आपको वीडियो एडिटिंग ऐप्स और वीडियो एडिटिंग को लेकर कोई भी प्रश्न हो तो उसको आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछिएगा। – धन्यवाद

Leave a Comment